संचार माध्यम और लोकतंत्र

संचार माध्यम और लोकतंत्र

संचार माध्यम और लोकतंत्र

* संचार माध्यम का अर्थ :— मीडिया अंग्रेजी शब्द मीडियम से बना है जिसका अर्थ होता है — ‘माध्यम’।
विचारों और सूचनाओं के आदान-प्रदान की प्रणाली को हम ‘संचार माध्यम’ या ‘मीडिया’ कहते हैं।
रेडियो, दूरदर्शन, सिनेमा , समाचार, पत्र – पत्रिकाएं टेलीफोन , कंप्यूटर आदि मीडिया के विभिन्न रूप है, जो वर्तमान समय में प्रचलित है।
* संचार माध्यम (मीडिया) के रूप :–
मुद्रण माध्यम — समाचार , पत्र – पत्रिकाएं, पुस्तक, एवं जर्नल आदि।
वार्तालाप माध्यम —- टेलीफोन, मोबाइल, फोन, वीडियो फोन, आदि।
इलेक्ट्रॉनिक माध्यम — फिल्म , रेडियो, दूरदर्शन , ऑडियो – वीडियो कैसेट, डिस्क आदि।
* जनसंचार के माध्यम :– अखबार , रेडियो, टेलीविजन और इंटरनेट की सोशल साइट्स की पहुच बड़े जनसमूह तक होने एवं अधिक लोगों को एक साथ प्रभावित करने के कारण इन्हें ‘जनसंचार के माध्यम’ ( मास मीडिया) कहते हैं।
समाचार-पत्र , पत्रिकाएं, जर्नल आदि ‘मुद्रण माध्यम’ (प्रिंट मीडिया) के उदाहरण है। इन्हें हम मीडिया का सबसे पुराना रूप कह सकते हैं।
रेडियो, टेलीविजन आदि ब्रॉडकास्टिंग माध्यम इलेक्ट्रॉनिक माध्यम (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया) की श्रेणी में आते हैं। यह विश्व के किसी भी कोने में होने वाली महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी तुरंत पहुँचाने का प्रभावी माध्यम है ।
* जनसंचार माध्यम का महत्व :–
संचार के माध्यमों से हमें देश-विदेश में होने वाली राजनीतिक , प्राकृतिक , आर्थिक, सामाजिक ,सांस्कृतिक, खेल , गीत – संगीत , शिक्षा, विज्ञान तथा तकनीकी से संबंधित सूचनाओं और महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी प्राप्त होती है । हमें विश्व के घटनाक्रम की नवीनतम जानकारी मिलती है।
सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कार्यक्रमों और योजनाओं जैसे — शिक्षा सबके लिए, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया, भामाशाह योजना, जनधन योजना, ग्रीन इंडिया- क्लीन इंडिया, बेटी बचाओ – बेटी पढ़ाओ , सड़क सुरक्षा अभियान, जैसे सामाजिक सरोकारों से संबंधित कार्यक्रमों के प्रचार – प्रसार में मीडिया अपनी सकारात्मक भूमिका निभा रहा है।
ये लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार के सशक्त माध्यम है। यह जनमानस को तुरंत शिक्षित व जागरूक करते हैं। इससे लोगों के बीच की दूरी घटी है।
* सड़क सुरक्षा में मीडिया की भूमिका :–
मीडिया सड़क सुरक्षा के लिए यातायात नियमों व सड़क दुर्घटना से बचने के उपायों का प्रचार प्रसार करता है।
* स्वच्छ भारत अभियान :– भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदरदास मोदी द्वारा 2 अक्टूबर 2014 ‘गांधी जयंती’ के दिन ‘स्वच्छ भारत अभियान’ (क्लीन इंडिया मूवमेंट) मिशन की शुरुआत की। तथा इस अभियान को जन आंदोलन बनाने का प्रयास किया।
* लोकतंत्र में संचार माध्यमों की भूमिका :–
● स्वतंत्र एवं निष्पक्ष संचार माध्यम (मीडिया) लोकतंत्र की स्थापना एवं सफलता की अनिवार्य शर्त है।
● यह सरकार एवं जनता के बीच में मध्यस्थता करता है। यह सरकार की योजनाओं एवं कार्यो को जनता तक और जनता की भावनाओं को सरकार तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम है।
● ‘प्रेस’ को लोकतंत्र का ‘चौथा स्तंभ’ कहा जाता है। अखबार में लेखों एवं टेलीविजन पर चर्चा द्वारा वास्तविकताओ का जनता के सामने रखा जाता है। जिससे जनता जान सके एवं अपना मत सुनिश्चित कर सके।
● सोशल साइट्स के माध्यम से विचार व्यक्त करने के अवसर बढ़ गए हैं। सरकार के निर्णय एवं तुरंत प्रतिक्रिया सोशल मीडिया में आ जाती है।
● सरकार जनता की रुचि व अरुचि जानकर अपनी नीति व निर्णय की समीक्षा व सुधार कर सकती है। जनसंचार माध्यम आमजन को निर्णय शक्ति प्रदान करते हैं।
* उत्तरदायी मीडिया :–
एक आदर्श मीडिया की अवधारणा में मीडिया सूचना प्रदाता , सकारात्मक, सृजनात्मक, प्रेरणादायी और मनोरंजक होता है।
मीडिया लोकतंत्र एवं मानव अधिकारों का रक्षक है। मीडिया समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना से कार्य करें ।
मीडिया पूर्वाग्रह या पक्षपात रहित होकर जनता को सच्चाई बतलाए । मीडिया के द्वारा प्रसारित एवं प्रकाशिक विचार लोक कल्याणकारी है । मीडिया के प्रसारण के नागरिकों में प्रेम, सौहार्दद्र एवं शांति स्थापित हो।

HOME

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.