वाक्यांश के लिए एक शब्द:–
वाक्यांश के लिए एक शब्द:–
जो जमकर गाडा गया हो-
बच्चे या रोगी की सेवा या देखभाल-
रात्रि का प्रारंभ-
आधी रात का समय-
बाए हाथ से तीर चलाने वाला-
दूध में पकाये चावल-
वह कन्या जिसके विवाह का वचन दे दिया गया हो-
वह स्त्री जिसका अभी-अभी विवाह हुआ हो-
संसार का कल्याण चाहने वाला व्यक्ति –
संकीर्ण विचारधारा वाला व्यक्ति –
अपने ही कुल का नाश करने वाला व्यक्ति –
जैसे – तैसे समय काटना-
इधर-उधर घूमता सन्यासीं-
बहुत पढ़ी लिखी महिला-
युद्ध करने की इच्छा-
जितने या दमन करने की इच्छा-
बाद में मिलाया हुआ अंश-
समस्या का हल तत्काल खोजने वाला-
हाथ की कुशलता या तत्परता-
प्रलय की अग्नि –
किसी विषय का थोड़ा सा ज्ञान –
पैदल चलने वाली सेना-
रात्रि का अंत-
तारो वाली रात-
अंधेरी काली रात-
मार्ग में चलने वाला-
मार्ग में खाने के लिए साथ लिया गया भोजन –
सुबह का खाना-
रात का भोजन-
दो पर्वतों के बीच की भूमि-
बिना देखरेख का जानवर-
जमीन फोड़कर उत्पन्न होने वाला-
हरा भरा मैदान-
बाद ने मिलाया हुआ अंश-
जिसे किसी से लगाव ना हो –
जिस शब्द के दो अर्थ हो-
जिसकी आशा पहले से की गई हो-
जो आंखों के सामने घटित ना हो-
बहुत अधिक बोलने वाला-
अटक अटक कर बोलने वाला-
दोपहर का समय –
सूर्योदय के तुरंत पहले का समय-
उत्तर और पूर्व के बीच की दिशा-
जो छाती के बल रेंग कर चलता हो-
पृथ्वी का वह भाग जो तीन और से समुंद्र से गिरा हो –
समुंद्र का वह भाग जो तीनों ओर से पृथ्वी से गिरा हो-
जो दु:ख या भय से पीड़ित हो-
वह कृति जिसमें गद्य -पद्य दोनों मिश्रित हो-
जिसके बारे में सारी दुनिया जानती हो –
जो संसार भर में प्रसिद्ध हो-
किसी कार्य को करने हेतु घूस या रिश्वत के रूप में राशि देना-
एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्वयं चलकर जाने वाला –
जो एक ही स्थान पर बना रहे –
जो गुप्त रुप से निवास कर रहा हो –
जीने की प्रबल इच्छा-
स्वेच्छा से भोजन त्याग कर मृत्यु का वरण करना –
जो सब स्थानों से संबंधित हो –
विवाह के समय कन्या को दी जाने वाली दहेज की वस्तुएं –
भाषण देने में चतुर-
बातचीत करने में चतुर-
जिसका विरोध न किया जा सके –
इसका विरोध ना किया गया हो-
जिसे मापा जा सके-
जिसे बहुत अधिक आदर दिया गया हो –
जिसका आदर न किया गया हो –
जिसका अपमान किया गया हो –
प्रलय की अग्नि –
पानी में लगने वाली आग-
पेट में लगने वाली आग –
जंगल की आग-
बकवास या निरर्थक बातें करना-
जो कपड़ा बहुत फटा हुआ हो-