अच्छी कर प्रणाली के लक्षण

अच्छी कर प्रणाली के लक्षण



कोई भी कर ना तो पूर्णतया अच्छा होता है और ना ही पूर्णतया बुरा होता है। परिस्थितियों के अनुरूप कर प्रणाली में भी बदलाव करने पड़ते हैं। किंतु फिर भी एक अच्छी कर प्रणाली में निम्नलिखित गुण होना जरूरी है-
प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष करों के मध्य समन्वय में हो क्योंकि प्रत्यक्ष करों का भार निर्धनों पर पड़ता है।
त्याग की समानता:- अपने सामर्थ्य के अनुसार प्रत्येक व्यक्ति त्याग कर तथा यथासंभव आर्थिक क्षमता के अनुसार कर चुकाये अर्थात व्यक्ति अपनी करदेय क्षमता के अनुसार अपना योगदान करें जिससे धन तथा त्याग का न्यायोचित वितरण हो सके।
अधिकतम सामाजिक कल्याण की प्राप्ति:- करारोपण की सर्वोत्तम प्रणाली वही है जिससे अधिकतम सामाजिक कल्याण मिल सके।
कर प्रणाली में करारोपण के सिद्धांत के समीतत्व सम्मिलित करने का प्रयास होना चाहिए।



अच्छी कर प्रणाली के लक्षण

Summary सामान्य रूप से यह कह सकते हैं कि एक अच्छी कर प्रणाली में राष्ट्रीय उद्देश्यों के प्रति तालमेल हो तथा कर प्रणाली समाज को इन उद्देश्यों की प्राप्ति में मदद कर सके। जहां एक ओर वह करदाताओं की समस्याओं व उनके व्यवहार का ध्यान दें रखें वहीं सामाजिक तथा आर्थिक व्यय के लक्ष्य तथा प्रशासनिक व्यवहार की दृष्टि में सही कार्य करें।


 

HOME

NOTESJOBS

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.