भूगोल कक्षा 12 अध्याय 4 विश्व जनसंख्या संरचना
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
12th geography in hindi,12th geography,12 geography,जनसंख्या संघटन,जनसंख्या,संघटन,मानव,भूगोल,के,मूल,सिद्धान्त,12थ,geography,human,population,change,spatial
प्रश्न 1 वर्द्ध आयु जनसंख्या वर्ग में कितने वर्ष से ऊपर की जनसंख्या मिलती हैं
उत्तर 65 वर्ष
प्रश्न 2 विश्व का सर्वाधिक वृद्ध व्यक्तियों का प्रतिशत किस देश में है
उत्तर जापान
प्रश्न 3 विश्व में किस आयु वर्ग का प्रतिशत सर्वाधिक है
उत्तर 25 से 54 वर्ष
प्रश्न 4 शत-प्रतिशत साक्षरता वाला देश कौन सा है
उत्तर जापान
प्रश्न 5 उच्च नगरिय जनसंख्या किस देश में पाई जाती है
उत्तर सिंगापुर में
प्रश्न 6 आयु वर्ग के अनुसार किस वर्ग में सर्वाधिक जनसंख्या पाई जाती है
उत्तर 15 से 64 वर्ष
प्रश्न 7 जनसंख्या संरचना में बाल वर्ग किस आयु से संबंधित है
उत्तर शून्य से 14 वर्ष
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
प्रश्न 8 साक्षरता का महत्व बताइए उत्तर साक्षरता किसी क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास का सूचक होती है
प्रश्न 9 कृषि किस प्रकार के व्यवसायिक वर्ग से संबंधित हैं उत्तर प्राथमिक व्यवसाय
प्रश्न 10 विश्व में सर्वाधिक नगरीय जनसंख्या किस महाद्वीप में है
उत्तर उत्तरी अमेरिका महाद्वीप में प्रश्न 11 जनसंख्या संरचना या संगठन किसे कहते हैं
उत्तर जनसंख्या संगठन से अभिप्राय है कि जनांकिकीय की विशेषताओं का अध्ययन करना है जिसमें लिंगानुपात साक्षरता जीवन प्रत्याशा व्यवसाय आदि का अध्ययन किया जाता है
प्रश्न 12 लिंगानुपात किसे कहते हैं
उत्तर लिंगानुपात का अर्थ किसी देश की जनसंख्या में स्त्री और पुरुषों की संख्या के बीच के अनुपात को लिंगानुपात कहा जाता है अथवा प्रति 1000 पुरुषों में स्त्री की संख्या से है
प्रश्न 13 विकासशील देशों में नगरीकरण की दर तेजी से क्यों बढ़ रही है
उत्तर विकासशील देशों में नगरीकरण की दर तेजी से बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण औद्योगीकरण है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
प्रश्न 14 आयु संरचना क्या महत्व है
उत्तर आयु संरचना विभिन्न वर्गों के लोगों की संख्या को प्रदर्शित करती है यह जनसंख्या संगठन का महत्वपूर्ण कारक है
प्रश्न 15 जनसंख्या के ग्रामीण नगरीय संगठन का वर्णन कीजिए उत्तर ग्रामीण नगरीय संगठन- जनसंख्या का ग्रामीण और नगरीय विभाजन निवास के आधार पर होता है इसके साथ आयु लिंग संगठन व्यवसायिक संरचना जनसंख्या का घनत्व विकास का स्तर आदि से होता है ग्रामीण जनसंख्या संगठन- ग्रामीण क्षेत्र में क्षेत्र है जहां लोग प्राथमिक क्रियाएं करते हैं
नगरीय जनसंख्या संगठन- नगरीय क्षेत्र में क्षेत्र होता है जहां पर लोग अधिक से अधिक गैर प्राथमिक क्रिया करते हैं कनाडा और फिनलैंड जैसे पश्चिमी यूरोपीय देशों में ग्रामीण और नगरीय लिंग अनुपात में अंतर अफ्रीकी और एशियाई देशों जिंबाब्वे और नेपाल में ग्रामीण और नगरीय लिंगानुपात विपरीत है क्योंकि पश्चिमी देशों में ग्रामीण क्षेत्रों में स्त्रियां पुरुषों की अपेक्षा अधिक है जब की नगरी क्षेत्र में स्त्रियां की संख्या पुरुषों से कम है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
प्रश्न 16 लिंग संरचना द्वारा की जाने वाली विश्व जनसंख्या की विशेषताओं का वर्णन कीजिए लिंग संरचना
उत्तर जनसंख्या की आयु लिंग संरचना का अभिप्राय विभिन्न आयु वर्गों में स्त्री और पुरुषों की संख्या से है इसमें आयु वर्ग के अनुसार बाया भाग पुरुषों के लिए और दायभाग महिलाओं के लिए प्रतिशत दिखाता है
लिंग संरचना पिरामिड की विशेषताएं
1 विस्तारित होती जनसंख्या- इस इस में उच्च जन्म दर के कारण निम्न आयु वर्गों की एक विशाल जनसंख्या पाई जाती है अल्पविकसित देशों में मिलती है जिनमें नाइजीरिया बंगलादेश मेक्सिको शामिल है इसकी आकृति त्रिभुजाकार होती है
2 स्थिर जनसंख्या इसमें जन्म दर और मृत्यु दर लगभग समान रहती है तथा जन संख्या में स्थिर हो जाती है यह घंटी के आवाज तथा शीर्ष गुदा कार होता है जैसे ऑस्ट्रेलिया
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
कक्षा XII भूगोल – मानव भूगोल के मूल सिद्धांत; एनसीईआरटी. मानव भूगोल: प्रकृति एवं विषय क्षेत्र. विश्व जनसंख्या: वितरण, घनत्व और वृद्धि. जनसंख्या संघटन. मानव विकास. प्राथमिक क्रियाएँ. द्वितीयक क्रियाएँ
भूगोल कक्षा 12 अध्याय 4 विश्व जनसंख्या संरचना
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});