कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान पाठ 11 विनिर्माण उद्योग

कक्षा 10 सामाजिक विज्ञान
पाठ 11 विनिर्माण उद्योग

प्रश्न 1. उद्योग किसे कहते हैं ?
उत्तर कृषि तथा खनन क्रियाओं के द्वारा प्राप्त किए गए पदार्थों को रासायनिक तथा भौतिक गुणों को मानव उपयोग के लिए बहुआयामी रूप में परिवर्तन करने की क्रिया को उद्योग कहा जाता है जैसे कपास से सूती वस्त्रों का निर्माण करना।

प्रश्न 2. भारतीय प्राचीन औद्योगिक विकास का द्योतक क्या है ?
उत्तर भारत में उद्योग साक्ष्य के रूप में सूती कपड़े , मिट्टी के बर्तन, तथा काँसे की मूर्तियां सिंधु सभ्यता में मिलना तथा कुतुब मीनार के पास स्थित जंगरोधी लौह स्तंभ भारतीय प्राचीन औद्योगिक विकास का द्योतक है ।



प्रश्न 3. भारत सोने की चिड़िया के नाम से क्यों विख्यात था ?
उत्तर भारत एक धातु, वस्त्र, स्वर्ण , आभूषण तथा जहाजरानी जैसे कुटीर तथा लघु उद्योगों के स्वरूप के कारण भारत सोने की चिड़िया के नाम से विख्यात था। परंतु अंग्रेजी आगमन तथा उनकी दमनपूर्ण नीतियों के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था की रीड की हड्डी कहे जाने वाले कुटीर तथा लघु उद्योगों को नष्ट किया गया ।
प्रश्न 4. आधुनिक उद्योग कहां से प्रारंभ हुआ?
उत्तर 1845 में सूती वस्त्र के मुंबई में, तथा 1855 में जूट उद्योग की स्थापना से भारत में आधुनिक उद्योगों का आरंभ हुआ। प्रथम विश्वयुद्ध तक केवल इन्हीं उद्योगों का विकास हुआ । स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद 1948 में प्रथम औद्योगिक नीति को जारी किया गया।
प्रश्न 5. योजना आयोग में पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से कौन-कौन से उद्योगों का विकास किया है?
उत्तर योजना आयोग में विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से लौह इस्पात उद्योग, सूती वस्त्र उद्योग , सीमेंट उद्योग, कागज उद्योग, चीनी उद्योग , आदि का विकास किया है।


 

प्रश्न 6. भारत में लौहा इस्पात उद्योग किस नाम से स्थापित हुआ?
उत्तर यह उद्योग भारत ही नहीं, विश्व में औद्योगिक विकास का आधार स्तंभ रहा है। साथ ही अन्य उद्योगों की जननी कहा जाने वाला यह उद्योग इसकी स्थापना भारत में पश्चिम बंगाल में कुल्टी नामक नगर बाराकर आयरन वर्क्स के नाम से स्थापित हुआ।
प्रश्न 7. जमशेदजी टाटा ने कंपनी को किस नाम से स्थापित किया?
उत्तर वास्तविक शुरुआत जमशेदजी टाटा ने 1907 में सांफची में टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी के नाम से इस्पात उद्योग स्थापित किया।
प्रश्न 8. भारतीय लोहा इस्पात कंपनी कहां से खोली गई?
उत्तर 1909 आसनसोल के निकट हीरापुर में भारतीय लौह इस्पात कंपनी खोली गई ।
प्रश्न 9. इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी मेें किन कारखानों को मिलाया गया।
उत्तर सन् 1936 में कुल्टी व हीरापुर के दोनों कारखानों को मिलाकर इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी में मिला दिया गया।
प्रश्न 10. लोहा इस्पात उद्योग की शुरुआत बीसवीं सदी में किस प्रकार हुई?
उत्तर सन् 1937 में बर्नपूर में स्टील कॉरपोरेशन ऑफ बंगाल की स्थापना की गई। तथा 1953 में इसे इस्को में मिला दिया गया। इस प्रकार से लौह इस्पात उद्योग की शुरुआत बीसवीं सदी में होती हैं।
प्रश्न 11. स्वतंत्रता के बाद उद्योग का विकास किसके माध्यम से किया गया तथा कारखाने कौन से स्थापित किए गए?
उत्तर स्वतंत्रता के बाद इस उद्योग का विकास विभिन्न पंचवर्षीय योजनाओं के माध्यम से किया गया। जिसमें द्वितीय पंचवर्षीय योजना में ब्रिटिश सहयोग से दुर्गापुर (पश्चिम बंगाल) में, जर्मनी के सहयोग से राउरकेला (उड़ीसा) में,तथा रूस के सहयोग से भिलाई (छत्तीसगढ़) में कारखाने स्थापित किए गए ।
प्रश्न 12. चौथी पंचवर्षीय योजना में उद्योग कहा स्थापित किया गया जोकि एशिया का सबसे बड़ा है?



उत्तर चौथी पंचवर्षीय योजना में बोकारो (झारखंड) में उद्योग स्थापित किया गया जोकि एशिया का सबसे बड़ा उद्योग है।
प्रश्न 14. डायरेक्ट रेड्यूस्ड आयरन या स्पंज आयरन में कौन सा देश सबसे बड़ा उत्पादक है?
उत्तर भारत ।
प्रश्न 14. भारत कच्चे लौहा उत्पादक का कौन सा देश बन गया, तथा वर्ष 2003 में कौन से स्थान पर था?
उत्तर 2015 में भारत विश्व भर में कच्चे लौहे उत्पादन का तीसरा सबसे बड़ा उत्पादक देश बन गया है। जबकि वर्ष 2003 में वह आठवें स्थान पर था।
प्रश्न 15. चीन और अमेरिका के बाद कौन सा देश तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है ?
उत्तर चीन और अमेरिका के बाद भारत विश्व भर में तैयार इस्पात का तीसरा सबसे बड़ा उपभोक्ता है ।
प्रश्न 16. इस्पात क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पादन में कितने प्रतिशत का योगदान देता है, तथा कितने लोग इस क्षेत्र में कार्यरत हैं ?
उत्तर इस्पात क्षेत्र देश के सकल घरेलू उत्पादन में लगभग 2% का योगदान देता है । और 6 लाख से अधिक लोग इस क्षेत्र में कार्यरत है।



HOME

NOTESJOBS

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!