राजस्थानी वेशभूषा MCQ
1. राजस्थान में सूती वस्त्रों का चलन किस सभ्यता के काल से शुरू हुआ था?
(A) हड़प्पा सभ्यता
(B) मोहनजोदड़ो सभ्यता
(C) मेहरगढ़ सभ्यता
(D) कालीबंगा और आहरु सभ्यता
Answer
Answer: (D) कालीबंगा और आहरु सभ्यता
2. राजस्थान में सामान्य जन के पहनावे में किस वस्त्र का प्रयोग सर्दी में किया जाता था?
(A) शाल
(B) धोती
(C) लुंगी
(D) अंगरखी
Answer
Answer: (D) अंगरखी
3. राजस्थान में प्राचीन काल से किस वस्त्र का प्रयोग सिर को ढकने के लिए किया जाता था?
(A) टोपी
(B) पटका
(C) लुंगी
(D) पल्लेवाली पगड़ी
Answer
Answer: (D) पल्लेवाली पगड़ी
4. मुगलों के सम्पर्क से राजस्थान के परिधानों में कौन सा परिवर्तन आया?
(A) धोती के आकार में बदलाव
(B) अंगरखी में बदलाव
(C) शाल का प्रयोग बंद हो गया
(D) पगड़ियों में विविधता और परिवर्तन
Answer
Answer: (D) पगड़ियों में विविधता और परिवर्तन
5. राजस्थान में विवाहादि उत्सवों में किस वस्त्र का प्रयोग सम्मान देने के लिए किया जाता है?
(A) धोती
(B) अंगरखी
(C) कमीज
(D) पगड़ी
Answer
Answer: (D) पगड़ी
6. अंगरखी को किस मौसम में रूई भरकर पहनाया जाता था?
(A) बरसात
(B) सर्दी
(C) वसंत
(D) गर्मी
Answer
Answer: (B) सर्दी
7. शरद ऋतु में राजस्थान के पुरुष किस वस्त्र को कंधों पर डालते थे?
(A) पगड़ी
(B) धोती
(C) बंद गला
(D) खेस, शाल, पामड़ी
Answer
Answer: (D) खेस, शाल, पामड़ी
8. राजस्थान में किस अवसर पर मोठडे की पगड़ी पहनी जाती थी?
(A) दशहरा
(B) होली
(C) विवाहोत्सव
(D) श्रावण
Answer
Answer: (C) विवाहोत्सव
9. राजस्थान में पगड़ी के अलावा पुरुषों का प्रमुख पहनावा क्या था?
(A) शेरवानी
(B) लुंगी
(C) धोती
(D) बंद गला
Answer
Answer: (C) धोती
10. वर्तमान में किस पारंपरिक राजस्थान वस्त्र का स्थान भारतीय पुरुषों ने विशेष रूप से अपनाया है?
(A) लुंगी
(B) जोधपुरी कोट
(C) धोती
(D) शेरवानी
Answer
Answer: (B) जोधपुरी कोट
राजस्थानी स्त्रियों की वेशभूषा MCQs
HOME
NOTESJOBS