राजस्थानी स्त्रियों की वेशभूषा MCQs
1. राजस्थान में प्रारंभिक मध्यकाल में स्त्रियां किस वस्त्र का प्रयोग करती थीं, जिसे आज घाघरा कहा जाता है?
(A) लहंगा
(B) कुर्ती
(C) अधोवस्त्र
(D) साड़ी
Answer
Answer: (C) अधोवस्त्र
2. राजस्थान में स्त्रियों की वेशभूषा में अलंकरण, छपाई और कसीदे का काम कब तक प्रचलित हो गया था?
(A) प्रारंभिक काल
(B) पूर्व मध्यकाल
(C) आधुनिक काल
(D) मुगल काल
Answer
Answer: (B) पूर्व मध्यकाल
3. घाघरा का छोटा रूप क्या कहलाता है?
(A) कुर्ती
(B) साड़ी
(C) लहंगा
(D) ओढ़नी
Answer
Answer: (C) लहंगा
4. स्त्रियों के ऊपर पहने जाने वाले वस्त्रों में किसका विशेष उल्लेख किया गया है?
(A) कुर्ती
(B) लहंगा
(C) ओढ़नी
(D) घाघरा
Answer
Answer: (A) कुर्ती
5. कुर्ती के नीचे पहने जाने वाले वस्त्र को क्या कहा जाता था?
(A) साड़ी
(B) घाघरा
(C) कांचली
(D) चूंदड़ी
Answer
Answer: (C) कांचली
6. राजस्थान की प्रमुख साड़ियाँ कौन सी हैं?
(A) लहंगा और कुर्ती
(B) घाघरा और ओढ़नी
(C) चूंदड़ी और लहरिया
(D) कांचली और कुर्ती
Answer
Answer: (C) चूंदड़ी और लहरिया
7. स्त्रियों के परिधानों में किस कपड़े का नाम नहीं आता?
(A) जामादानी
(B) टसर
(C) मखमल
(D) धोरावाली
Answer
Answer: (D) धोरावाली
8. प्राचीन काल में राजस्थान की स्त्रियों के वस्त्रों को किन नामों से जाना जाता था?
(A) चूंदड़ी, धोरावाली, साड़ी
(B) घाघरा, कुर्ती, कांचली
(C) चोल, पट, चोरसो
(D) लहंगा, ओढ़नी, कुर्ती
Answer
Answer: (C) चोल, पट, चोरसो
9. राजस्थान में किस वस्त्र का छोटा रूप लहंगा कहा जाता है?
(A) साड़ी
(B) अधोवस्त्र
(C) घाघरा
(D) कुर्ती
Answer
Answer: (C) घाघरा
10. स्त्रियों के परिधानों के लिए किस कपड़े का उपयोग किया जाता था?
(A) मलमल
(B) पट
(C) अंसुक
(D) साड़ी
Answer
Answer: (A) मलमल
राजस्थानी वेशभूषा MCQ
HOME
NOTESJOBS