राजस्थान स्थिति विस्तार आकृति एवं भौतिक स्वरुप PART 3
राजस्थान स्थिति विस्तार आकृति एवं भौतिक स्वरुप PART 3
1 पश्चिम विशाल मरुस्थल में शामिल है –
(1) बाड़मेर
(B) जैसलमेर
(C) गंगानगर
(D) उपरोक्त सभी
Note इस क्षेत्र में वार्षिक औसत वर्षा 20 सेंटीमीटर है। इस क्षेत्र को “शुष्क बालू का मैदान” भी कहा जाता है।
2 आकल वुड फॉसिल पार्क स्थित है
(A) जैसलमेर
(B) जोधपुर
(C) भरतपुर
(D) अलवर
नोट यह जो जैसलमेर के राष्ट्रीय मरू उद्यान में स्थित है। इसमें वनस्पति अवशेष और जीवाश्म पाए जाते हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
3 किस नदी के घाट को नाली कहा जाता है
(A) घग्गर नदी
(B) सरस्वती नदी
(C) गंगा नदी
(D) यमुना नदी
नोट घग्गर नदी को वर्तमान में मृत नदी के नाम से जाना जाता है।
4 अरावली पर्वत श्रेणी का कुल विस्तार कितने किलोमीटर है
(A) 962 किलोमीटर
(B) 692 किलोमीटर
(C) 592 किलोमीटर
(D) 494 किलोमीटर
नोट इसका विस्तार दिल्ली से गुजरात के पालनपुर तक है
5 अरावली पर्वत श्रेणी का राजस्थान में विस्तार कितने किलोमीटर तक है
(A) 560 किलोमीटर
(B) 550 किलोमीटर
(C) 650 किलोमीटर
(D) 350 किलोमीटर
नोट राजस्थान के 13 जिलों में यह लगभग 550 किलोमीटर की लंबाई में फैली हुई है
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
6 अरावली पर्वत श्रेणियों को किसकी गर्दन कहकर संबोधित किया गया
(A) हाथी की
(B) ऊंट की
(C) जिराफ की
(D) घोड़े की
नोट अबुल फजल ने इन पर्वत श्रेणियों को ऊंट की गर्दन कहा था
7 अरावली क्षेत्र को कितने भागों में विभाजित किया जाता है
(A) 2
(B) 3
(C) 4
(D) 5
नोट (i) उत्तरी पूर्वी अरावली प्रदेश (ii) मध्य अरावली प्रदेश (iii) दक्षिण अरावली प्रदेश (iv)आबू पर्वत खंड
8 राजस्थान राज्य का सर्वोच्च शिखर कौनसा है-
(A)
(B) गुरु शिखर
(C)
(D)
Note यह सिरोही जिले में स्थित है, इसकी ऊंचाई 1722 मीटर है। कर्नल टॉड ने इसे संतो का शिखर कहा था।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
9 चंबल बेसिन को किस नाम से जाना जाता है
(A) चांग
(B) बांग
(C) डांग
(D) कांग
Note कोटा, बूंदी, झालावाड़, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर इसके अंतर्गत आते हैं।
10 हाड़ौती पठार राजस्थान के क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत है –
(A) 2.6%
(B) 5.6%
(C) 9.6%
(D) 7.6%
Note इसका विस्तार कोटा, बूंदी, बारां एवं झालावाड़ जिलों में है। इसे लावा का पठार भी कहते हैं।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
भारतीय संविधान विशेषताएं
RAJASTHAN GK
मौलिक अधिकार
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});