RAJASTHAN KE PRAMUKH पठार पर्वत पहाड़ियां

RAJASTHAN KE PRAMUKH पठार पर्वत पहाड़ियां

राजस्थान के प्रमुख पठार/ पर्वत / पहाड़ियां :-

1. उड़िया पठार – राजस्थान का सबसे ऊँचा पठार (सिरोही) , 1360 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।
आबू पर्वत खंड के उत्तरी भाग में यह पठार स्थित है।
जहां पर गुरु शिखर , अचलगढ़ है ।

2. आबू पठार – राजस्थान का दूसरा सर्वोच्च पठार (सिरोही) , 1200 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है।
यह पठार आबू पर्वत खंड के दक्षिणी भाग में स्थित है.
जहां माउंट आबू नगर है ।

3. भोराठ का पठार – 930 मीटर ऊँचाई
गोगुंदा से कुंभलगढ़ के मध्य का पठारी भू- भाग
आबू पर्वत खंड के बाद राज्य का सर्वोच्च पठार है।

4. दशहरो – जरगा (उदयपुर) और रागा ( सिरोही) पहाड़ियों की मध्य का क्षेत्र जो हमेशा हरा – भरा रहता है।
यह भोराठ पठार का मध्यवर्ती भाग है ।

5. मगरा क्षेत्र – उदयपुर जिले का उत्तरी – पश्चिमी का पहाड़ी क्षेत्र । (गोगुंदा – सायरा क्षेत्र )

6. भोमठ – सिरोही , उदयपुर , डूंगरपुर जिलों का भील जनजाति प्रधान क्षेत्र भोमठ है ।

7. लसाड़िया का पठार – उदयपुर
राजस्थान का सबसे कटा – फटा , विच्छेदित पठार
जयसमंद झील के पूर्व में स्थित है।
यह पठार जयसमंद (उदयपुर)से प्रतापगढ़ तक है ।

8. मैसा का पठार – चित्तौड़गढ़
चित्तौड़ दुर्ग इसी पठार पर स्थित है।

9. ऊपरमाल – चित्तौड़गढ़ के भैंसरोडगढ़ से भीलवाड़ा के बिजौलिया तक का क्षेत्र ।

10. भाकर पहाड़ियाँ – पूर्वी सिरोही में स्थित अरावली के खड़े ढाल वाली पहाड़ियाँ भाकर पहाड़ियाँ कहलाती है।

11. रोजा भाकर व इसराणा भाकर पहाड़ियांँ – (जालौर)

12. गिरवा पहाड़ियाँ- उदयपुर के चारों तरफ स्थित तश्तरीनुमा पहाड़ियाँ

13. कुकरा पहाड़ियाँ- राजसमंद व अजमेर की सीमा पर स्थित ।

यह दक्षिण व मध्य अरावली को अलग करती है ।

14. मेरवाड़ा पहाड़ियाँ- अजमेर शहर के चारों ओर स्थित पहाड़ियाँ मेरवाड़ा की पहाड़ियाँ कहलाती है ।यह पहाड़ियां मारवाड़ के मैदान और मेवाड़ के उच्च पठार को अलग करती है।

15. मालखेत की पहाड़ियाँ – सीकर में स्थानीय रूप से अरावली की पहाड़ियाँ

16. छप्पन की पहाड़ियां/ नाकोड़ा पर्वत – बाड़मेर के सिवाना क्षेत्र में और कुछ हिस्सा है (जालौर में)
ये ग्रेनाइट की गोलाकार चट्टानें है ।

17. पीपलूद (स्थान)- (नाकोड़ा पर्वत के पास में ) स्थित है।
मारवाड़ का लघु माउंट आबू
यहां हल्देश्वर महादेव का मंदिर है।

18. मुकुंदरा / मुकुंदवाड़ा की पहाड़ियाँ – कोटा व झालावाड़ (झालरापाटन) के मध्य स्थित।

19. चिड़ियाटूंक पहाड़ी – जोधपुर
जोधपुर का ‘मेहरानगढ़ किला’ इसी पहाड़ी पर बना है।

20. त्रिकूट पहाड़ी – जैसलमेर
जैसलमेर का ‘सोनारगढ़ किला’ इसी पहाड़ी पर बना है।

21. सोनगिरी/ स्वर्णगिरी /कंचनगिरी पहाड़ी – जालौर ।
जालौर का ‘स्वर्णगिरी दुर्ग’ इसी पहाड़ी पर स्थित है।

22. जसवंतपुरा की पहाड़ियाँ – जालौर में
‘डोरा पर्वत’ इन्हीं पहाड़ियों पर स्थित है ।

23. भैराच की पहाड़ी और उदयनाथ की पहाड़ी – अलवर में स्थित है।

24. सुंधा पर्वत – भीनमाल (जालौर)
यहीं पर सुंधा माता मंदिर है। यहीं पर राजस्थान का पहला रोप – वे स्थापित किया गया था ।

25. आड़ावाला पर्वत – बूंदी में।

26. बिजासन पहाड़ी – मांडलगढ़ (भीलवाड़ा) में।

27. हर्ष की पहाड़ियाँ – सीकर में
यहीं पर प्रसिद्ध जीण माता मंदिर है ।

28. मालाणी पर्वत श्रृंखला जालोर व बालोतरा (बाड़मेर) के मध्य स्थित।
लूनी नदी का जल बालोतरा तक मीठा व बाद में खारा हो जाता है।
लूणी नदी बेसिन मध्यवर्ती घाटी को ‘मालाणी पर्वत श्रृंखला’ कहते हैं।

29. छप्पन का मैदान – प्रतापगढ़ व बांसवाड़ा के मध्य 56 गांवों का समुह ।
यह माही नदी का बेसिन है।

30. घुघरा घाटी – अजमेर
यहीं पर आर.पी.एस.सी. का कार्यालय बना हुआ है।

31. कांठल क्षेत्र – डूंगरपुर व प्रतापगढ़ क्षेत्र जो माही नदी बेसिन में स्थित है ।
प्रतापगढ़ का संपूर्ण क्षेत्र ‘कांठल का मैदान’ कहलाता है।

32. पीड़मान्ट का मैदान – ( देवगढ़ – राजसमंद)

33. बांगर / बांगड़ प्रदेश :- पाली, नागौर व सीकर झुंझुंनू का कुछ भाग ( शेखावटी प्रदेश )

34. वागड़ / बागड़ क्षेत्र – डूंगरपुर, बांसवाड़ा व प्रतापगढ़ का क्षेत्र ।

35. मेवल क्षेत्र – डूंगरपुर , बांसवाड़ा का पहाड़ी क्षेत्र

36. कुबड़ पट्टी – नागौर-अजमेर (प्रमुखत: नागौर में)
पानी में फ्लोराइड की अधिक मात्रा से लोग कुबड़ापन का शिकार हो जाते हैं।

37. लाठी सीरिज क्षेत्र – जैसलमेर से पोकरण तक विस्तृत भूगर्भीय जल पट्टी ।
यहां की सेवण घास प्रसिद्ध है।

38. थार का घड़ा – चांदन नलकूप (जैसलमेर) को कहते हैं।

* राजस्थान की प्रमुख चोटियाँ :–

1. गुरु शिखर – 1722 मीटर (सिरोही में)
संपूर्ण अरावली / दक्षिणी अरावली की सर्वोच्च चोटी
संपूर्ण मध्य भारत की सर्वोच्च चोटी ।
2. सेर चोटी — सिरोही (1597 मीटर)
3. देलवाड़ा चोटी – सिरोही
4. जरगा – उदयपुर
5. अचलगढ़ चोटी – सिरोही में
6. कमलनाथ – उदयपुर में
7. सज्जनगढ़ – उदयपुर में
8. टॉडगढ़ – अजमेर
9. तारागढ़ – अजमेर (मध्य अरावली की सबसे ऊंची चोटी)
10. रघुनाथगढ़ – सीकर (उत्तरी अरावली की सर्वोच्च चोटी)

RAJASTHAN KE PRAMUKH पठार पर्वत पहाड़ियां