Rajasthan Current Affairs 2024
1. कोटा की पहली ग्रामीण पर्यटन इकाई कहाँ तैयार की गई?
(A) डाबरी
(B) सांगोद
(C) बूंदी
(D) कोटा
Answer
Answer: (A) डाबरी
2. राजस्थान का दूसरा बटरफ्लाई पार्क कहाँ बनाया जाएगा?
(A) जयपुर
(B) जोधपुर
(C) अजमेर
(D) उदयपुर
Answer
Answer: (C) अजमेर
3. राजस्थान स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन का अध्यक्ष किसे बनाया गया?
(A) मनीषा गुप्ता
(B) दीया कुमारी
(C) जयपुर सिंह
(D) अनुराधा चौधरी
Answer
Answer: (B) दीया कुमारी
4. 13वें द ग्रेट इंडियन ट्रैवल बाजार 2024 का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) कोटा
(B) अजमेर
(C) जयपुर
(D) उदयपुर
Answer
Answer: (C) जयपुर
5. पेरिस पैरालंपिक 2024 में राजस्थान की अवनि लेखरा किस खेल में भाग लेंगी?
(A) भाला फेंक
(B) शूटिंग
(C) बैडमिंटन
(D) रोइंग
Answer
Answer: (B) शूटिंग
6. राजस्थान के किस राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी का निधन हुआ?
(A) देवेंद्र आजाद
(B) राकेश कुमार
(C) अभिनव रावत
(D) प्रदीप गुप्ता
Answer
Answer: (A) देवेंद्र आजाद
7. राजस्थान में कृषि का प्रचलित कीमत पर सकल राज्य घरेलू उत्पाद में योगदान कितना है?
(A) 16.25%
(B) 20.50%
(C) 26.72%
(D) 30.10%
Answer
Answer: (C) 26.72%
8. राजस्थान में बाजरा, सरसों, तिलहन, और ग्वार के उत्पादन में राज्य का कौन सा स्थान है?
(A) दूसरा
(B) तीसरा
(C) पहला
(D) चौथा
Answer
Answer: (C) पहला
9. राजस्थान के मुख्य सचिव किसे नियुक्त किया गया है?
(A) नवीन महाजन
(B) सुधांश पंत
(C) प्रहलाद टांक
(D) अनिल व्यास
Answer
Answer: (B) सुधांश पंत
10. राजस्थान ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कौन हैं?
(A) सीआर चौधरी
(B) मनीषा गुप्ता
(C) अनिल व्यास
(D) मानवेंद्र सिंह जसोल
Answer
Answer: (C) अनिल व्यास