Nibandh Pradooshan निबंध प्रदूषण
Nibandh Pradooshan निबंध प्रदूषण निबंध प्रदूषण
प्रस्तावना :- आज भारत ही नहीं सारा संसार पर्यावरण प्रदूषण की समस्या से परेशान है । हर जगह गंदगी , हर चीज में मिलावट , हर चीज प्रदूषित है। प्रदूषण के चार प्रकार है — थल प्रदूषण , जल प्रदूषण, वायु प्रदूषण , और ध्वनि प्रदूषण। आज प्रदूषण बड़ी तेजी से बढ़ रहा है ।
* प्रदूषण के कुप्रभाव :– प्रदूषण से काफी कुप्रभाव देखने को मिल रहे हैं। आज हर जगह सड़क पर , मैदान में, बगीचे में , घूमने की जगहों पर लोग बहुत गंदगी फैला रहे हैं ।अर्थात् पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। पानी के दूषित होने के कारण बहुत बीमारियां फैल रही है। उद्योगों से निकलने वाली जहरीली गैसें पर्यावरण को प्रदूषित कर रही है। जिससे लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है । और अस्थमा जैसी खतरनाक बीमारियां हो रही है । सड़कों पर वाहनों के हॉर्न के कारण ध्वनि प्रदूषण होता है। जिससे ज्यादा आवाज के कारण हमारे कान खराब हो सकते हैं।
* प्रदूषण के रोकने के उपाय :– आज प्रदूषण बहुत तेजी से फैल रहा है। इसलिए इसको रोकने के लिए हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ‘स्वच्छ भारत अभियान’ ‘2 अक्टूबर 2015’ को शुरू किया था। उनका कहना था कि अगर प्रत्येक भारतीय यह प्रण ले ले कि, मैं गंदगी नहीं फैलाऊंगा तो देश के किसी भी कोने में गंदगी नहीं रहेगी । उसके अलावा लोगों को भी सरकार का साथ देना चाहिए । उन्हें कचरा कूड़ेदान में डालना चाहिए, तालाबों में भैंसों को नहीं नहलाना चाहिए , और कपड़े नहीं धोने चाहिए ।
* निष्कर्ष :– मनुष्य को प्रदूषण को रोकने के लिए खुद को बदलना पड़ेगा , तभी संसार बदलेगा । लोगों को शुद्ध वायु के लिए ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए।