नवरात्रि दशहरा MCQs

नवरात्रि दशहरा MCQs

1. नवरात्रि में देवी दुर्गा की पूजा कितने दिनों तक की जाती है?
  • (A) 7 दिन
  • (B) 8 दिन
  • (C) 9 दिन
  • (D) 10 दिन
  • Answer

    Answer: (C) 9 दिन

    2. दुर्गा पूजा मुख्य रूप से किस राज्य में बड़े पैमाने पर मनाई जाती है?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) बिहार
  • (D) पश्चिम बंगाल
  • Answer

    Answer: (D) पश्चिम बंगाल

    3. दशहरा किस राक्षस पर भगवान राम की विजय का प्रतीक है?
  • (A) महिषासुर
  • (B) रावण
  • (C) कंस
  • (D) हिरण्यकश्यप
  • Answer

    Answer: (B) रावण

    4. नवरात्रि के दौरान किस प्रकार की नृत्य शैली गुजरात और महाराष्ट्र में लोकप्रिय है?
  • (A) गरबा
  • (B) कथक
  • (C) भरतनाट्यम
  • (D) कुचिपुड़ी
  • Answer

    Answer: (A) गरबा

    5. दशहरा पर्व का संबंध किस हिंदू महाकाव्य से है?
  • (A) रामायण
  • (B) महाभारत
  • (C) भागवत पुराण
  • (D) वेद
  • Answer

    Answer: (A) रामायण

    6. नवरात्रि का शाब्दिक अर्थ क्या होता है?
  • (A) तीन रातें
  • (B) पांच रातें
  • (C) नौ रातें
  • (D) सात रातें
  • Answer

    Answer: (C) नौ रातें

    7. दशहरा भारत के किस राज्य में ‘मैसूर दशहरा’ के नाम से प्रसिद्ध है?
  • (A) कर्नाटक
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) आंध्र प्रदेश
  • (D) केरल
  • Answer

    Answer: (A) कर्नाटक

    8. नवरात्रि में देवी दुर्गा के किस रूप की पूजा पहले दिन की जाती है?
  • (A) कूष्मांडा
  • (B) शैलपुत्री
  • (C) चंद्रघंटा
  • (D) कालरात्रि
  • Answer

    Answer: (B) शैलपुत्री

    9. दुर्गा पूजा के आखिरी दिन को किस नाम से जाना जाता है?
  • (A) विजयादशमी
  • (B) अष्टमी
  • (C) महानवमी
  • (D) दुर्गाष्टमी
  • Answer

    Answer: (A) विजयादशमी

    10. दशहरा के दिन रावण के साथ किन दो और राक्षसों के पुतले जलाए जाते हैं?
  • (A) कुंभकर्ण और मेघनाथ
  • (B) कंस और जरासंध
  • (C) हिरण्यकश्यप और महिषासुर
  • (D) रक्तबीज और ताड़का
  • Answer

    Answer: (A) कुंभकर्ण और मेघनाथ

    नवरात्रि दशहरा MCQs

    error: Content is protected !!