कराघात करापात एवं कर विवर्तन

कराघात करापात एवं कर विवर्तन

 

कराघात करापात एवं कर विवर्तन  को निम्नलिखित  परिभाषाओं के आधार पर समझा जा सकता है
कराघात
कर के प्रथम आघात को कराघात कहते हैं। सरकार कर जमा कराने का दायित्व जिस व्यक्ति पर डालती है, उस पर कराघात होता है।
करापात
कर भार के अंतिम आघात बिंदु पर करापात होता है। अतः करापात उस व्यक्ति पर पड़ता है, जो कर के भार को किसी अन्य व्यक्ति पर डालने में असमर्थ होता है।
कराघात और करापात में अंतर
कर का प्रथम आघात कराघात कहलाता है, किंतु यह भी संभव है कि वह व्यक्ति वस्तु की कीमत बढ़ा कर कर भार को दूसरे व्यक्ति पर और दूसरा व्यक्ति, तीसरे व्यक्ति पर डाल दें। करापात उस व्यक्ति पर माना जाएगा जो कर को आगे नहीं डाल सकता।
कर विवर्तन
कर विवर्तन वह प्रक्रिया है जिसके द्वारा एक व्यक्ति स्वयं पर लगाए गए कर भार को अन्य व्यक्तियों पर डाल देता है। कर का विवर्तन करना कानूनन अपराध नहीं है।
कर अपवंचन
कई लोग आय कम दर्शाकर कर चुकाने से बच जाते हैं। इसे कर का अपवंचन कहते हैं, जो कि गैर कानूनी है।



 

कक्षा 10 गणित राजस्थान बोर्ड का कोर्स वीडियो

सोने के अंडे वाली मुर्गी

More Notes :- notesjobs.in

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.