भौतिक भूगोल की परिभाषाएँ

भौतिक भूगोल की परिभाषाएँ Definitions of Physical Geography in Hindi

शब्दकोश द्वारा परिभाषा 

“भूगोल पृथ्वी तल और पृथ्वी पर रहने वाले निवासियों का विज्ञान है।”

र्स्टैबो के अनुसार 

“भूगोल हमको स्थल एवं महासागरों में बसनेवाले (जीवों) के बारे में बताने के साथ-साथ विभिन्न लक्षणों वाले पृथ्वी की विशेषताओं को समझाता है।”

वारेनियस के अनुसार 

“भूगोल पृथ्वी की सतह को अध्ययन का केंद्र मानकर उसे समभानेवाली विद्या है। इसके अंतर्गत जलवायु , धरातलीय लक्षण ,जल, वन एवं मरुभूमि , खनिज , पशु एवं भूतल पर बसे मानव जैसे तथ्यों का निरीक्षण एवं वर्णन होता है।”

इमेन्युएल कान्ट के अनुसार 

“भूगोल भूतल का अध्ययन है। यह भूतल के भिन्न-भिन्न भागों में पायी जाने वाली विभिन्नताओं की पृष्ठभूमि में की गई व्याख्या है। इसमें सभी घटनाओं के मध्य जटिल एवं क्रियाशील संबंध अथवा अंतर्संम्बंध की ओर विशेष रूप से ध्यान दिया जाता है क्योंकि क्रियाशील संबंध भी महान एकता या पार्थिक एकता का ही अंग है।”

कार्ल रिटर के अनुसार

“भूगोल विज्ञान का वह विभाग है जिससे भूमण्डल के सभी लक्षणों , घटनाओं और उनके संबंधों का , पृथ्वी को स्वतंत्र रूप से मानते हुए वर्णन किया जाता है । इसकी समग्र एकता मानव एवं जगत पिता से संबंधित दिखाई देती है।”

हेटनर के अनुसार

“भूगोल एक वेक्त विवरण विज्ञान है , जिसमें पृथ्वी तल के क्षेत्रों का अध्ययन उनकी विभिन्नताओं तथा स्थानिक संबंधों की पृष्ठभूमि में किया जाता है।”

हार्टशोर्न के अनुसार

“भूगोल वह विज्ञान है जो कि विविध लक्षणों वाली पृथ्वी के धरातल का शुद्ध, व्यवस्थित एवं तर्कसंगत वर्णन एवं व्याख्या प्रस्तुत करता है।”

डॉ डडले स्टाम्प के अनुसार 

“भूगोल पृथ्वी को मानव का ग्रह मानकर उसके भौतिक परिवेश एवं मानव प्रजाति के अध्ययन की विधा है।”

ब्रिटिश भूगोलवेत्ताओं की समिति के अनुसार 

“क्षेत्रों के संबंधों एवं विभिन्नताओं के विशेष संदर्भ में  दिया गया भूतल का वर्णन ही भूगोल विद्या है।”

पीटर हैगेट के अनुसार 

“भूगोल वह विज्ञान है जो पृथ्वी तल पर मानव-वातावरण के पारिस्थितिक तंत्र और प्रदेशों के स्थानिक तंत्र की संरचनाओं तथा पारस्परिक क्रियाओं का अध्ययन करता है।” 

HOME

NOTESJOBS.IN

error: Content is protected !!