भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857

Rajasthan 1857

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857                                                                                                                               * भारत स्वतंत्रता अधिनियम 1947 में कुल 20 धाराएं थी ।
* 10 मई 1857 की क्रांति का सूत्रपात मेरठ से हुआ।
* 1857 की क्रांति सर्वप्रथम नसीराबाद से हुई।
* आऊवा की क्रांति – ठाकुर कुशाल सिंह।
* बहादुर शाह जफर को गिरफ्तार करके भेजा गया – रंगून ।
* 1857 की क्रांति का न्यूनतम प्रभाव रहा– पंजाब और बंगाल में।
* 1857 की क्रांति के समय एजेंट टू गवर्नर जनरल था – जॉर्ज पैट्रिक लोरेन्स ।

 

* अवध में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया – बेगम हजरत महल ने।
* 1857 की क्रांति का तात्कालिक कारण रहा – चर्बी वाले कारतूसों का प्रयोग।
* बिहार में क्रांति का संचालन किया – कुँवर सिंह ने।


 

भारतीय संविधान

* संविधान सभा का निर्वाचन किस योजना के आधार पर हुआ – कैबिनेट मिशन।
* संविधान सभा की प्रथम बैठक हुई – 9 दिसंबर 1946 को।
* 11 दिसंबर 1946 को संविधान में सभा के स्थाई सभापति निर्वाचित हुए – डॉ राजेंद्र प्रसाद ।
* भारत की संविधान सभा ने कुल समय कार्य किया -2 वर्ष 11 माह 18 दिन।
* संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष थे – डॉ भीमराव अंबेडकर ।
* संविधान सभा के अंतरिम सभापति कौन थे – श्री सच्चिदानंद सिन्हा।
* भारतीय संविधान सभा में विभाजन योजना क्रियान्वित होने के पश्चात कुल सदस्य कितने रह गए थे —– 324 सदस्य रह गए थे जो प्रथम बैठक के समय और घटकर 209 सदस्य रहे ।
* भारत के अंतिम गवर्नर जनरल कौन थे — चक्रवर्ती राज गोपालाचार्य ।
* “इंडियन कँन्स्टीट्यूशन कॉर्नर स्टोन ऑफ ए नेशन” के लेखक कौन थे – ग्रेनविल ऑस्टिन ।
* संविधान सभा द्वारा सर्वसम्मति से निर्मित विषय का एक उदाहरण दीजिए — संघीय व्यवस्था में संबंधित प्रावधान ।
* संविधान सभा द्वारा परिवर्तन के साथ चयन से निर्मित विषय का उदाहरण दीजिए — संविधान संशोधन प्रणाली ।
* भारतीय संविधान सभा की कार्य प्रणाली के आधार लिखिए — 1.सर्वसम्मता 2. समायोजन और 3. परियोजन परिवर्तन के साथ चयन।
* भारतीय संविधान सभा की संघ शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे — पंडित जवाहरलाल नेहरु ।
* भारतीय संघीय प्रणाली का निर्धारण किस सिद्धांत के माध्यम से हुआ — सर्वसम्मता के सिद्धांत के आधार पर हुआ।




* संविधान सभा की भारतीय मांग ब्रिटिश सरकार द्वारा सर्वप्रथम स्वीकार की गई — वायसराय की अगस्त 1940 की घोषणा में स्वीकार की गई।
* कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार संविधान सभा के सदस्यों की कुल संख्या निश्चित की गई — 389सदस्य।
* कैबिनेट मिशन योजना भारतीय संविधान सभा के चुनाव हुए — जुलाई 1946 में ।
* भारत के विभाजन के बाद भारतीय सभा की कुल सदस्य संख्या निश्चित की गई थी — 324 सदस्य।
* विधानसभा की कुल सदस्य संख्या 324 में से प्रांतों के प्रतिनिधि थे — 235 ।
* भारत का संविधान अंगीकृत, अधिनियमित, और आत्मार्पित किया गया — 26 नवंबर 1949 को ।
* मुस्लिम लीग ने संविधान सभा के लिए हुए चुनावों के बाद संविधान सभा के बहिष्कार का निर्णय क्यों किया — क्योंकि चुनाव परिणाम में उनकी स्थिति अत्यधिक कमजोर रह गई थी ।
* ‘प्रक्रिया नियम समिति’ के अध्यक्ष थे – राजेंद्र प्रसाद।
* ‘परामर्श समिति’ के अध्यक्ष थे बनाए गए — सरदार वल्लभ भाई पटेल।
* वह कौन सी योजना थी जिसके तहत संविधान सभा का गठन किया गया था — कैबिनेट मिशन योजना।
* भारतीय संविधान सभा के अस्थाई अध्यक्ष कौन बनाए गए थे — सच्चिदानंद सिन्हा ।
* भारतीय संविधान कब से लागू किया गया — 26 जनवरी 1950 से ।
* ‘विशेष समिति’ के अध्यक्ष कौन थे — जवाहरलाल नेहरू ।
* मुस्लिम लीग ने संविधान सभा का बहिष्कार क्यों किया — अपने खराब चुनाव परिणामों के कारण।
* संविधान सभा की किन्ही दो महिला सदस्यों के नाम लिखो — 1 हंसा मेहता , 2 सरोजिनी नायडू ।




1857 क्रांति के महत्वपूर्ण तथ्य :–

* राजस्थान में 1857 की क्रांति के दौरान मेजर बर्टन उसके दोनों पुत्रों की हत्या कहां की गई — कोटा में।
* योजनानुसार संपूर्ण भारत में 18 सो 57 की क्रांति के लिए कौन सी तिथि निर्धारित की गई थी – 31 मई।
* अवध में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किसने किया था — बेगम हजरत महल।
* सन् 1857 का विद्रोहनिम्नलिखित में से किसके शासनकाल में हुआ था — लॉर्ड कैनिंग।
* 1857 के विद्रोह का सूत्रपात हुआ — मेरठ से।
* झाँसी में क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया –लक्ष्मीबाई ने।
* नाना साहब ने क्रांतिकारियों का नेतृत्व किया — कानपुर में ।
* बिहार में क्रांति का संचालन किया — कुंवर सिंह ने।
* मेरठ में विद्रोह का सूत्रपात हुआ — 24 अप्रैल 1857 ।
* मेवाड़ के ऐसे दो सामंत बताओ जिन्होंने क्रांतिकारियों की सहायता की है — 1.सलूंबर के रावत केसरी सिंह 2. कोठारिया के रावत ज्योत सिंह।
* नाना साहब को किस ठिकाने के सामंत ने अपने यहां शरण दी — कोठारिया के रावत ज्योत सिंह ने।
* बिहार में क्रांतिकारियों का वह नेता कौन था जिसको अंत तक परास्त नहीं कर सके — जगदीशपुर का जागीरदार कुंवर सिंह ।
* 1857 की क्रांति के समय झांसी की जनता असंतुष्ट क्यो थी — 1854 में झांसी की राजा के निसंतान मृत्यु होने के बाद झांसी को अंग्रेजों ने हड़पकर अंग्रेजी राज्य में मिला लिया था। इससे जनता अंग्रेजों से असंतुष्ट थी।
* क्रांति की निश्चित तिथि क्या तय की गई थी — 31 मई 1857।
* बहादुरशाह क्यों 1857 की क्रांति का कुशल संचालन नहीं कर सके — वयोवृद्ध एवं साधनहीन होने के कारण।
* जब आउआ के ठाकुर कुशाल सिंह निरिह अवस्था में इधर उधर भटक रहे थे, तब किस ठिकाने के सामंत ने उन्हें गले लगाया — कोठारिया के रावत ज्योत सिंह ने।




भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857 क्रांति के महत्वपूर्ण तथ्य

* राजस्थान में जिस व्यक्ति ने क्रांतिकारियों के प्रशिक्षण हेतु वर्धमान विद्यालय की स्थापना की उसका नाम है– अर्जुन लाल सेठी।
* नीमेज हत्याकांड षड्यंत्र की योजना बनाने के आरोप में किस व्यक्ति को बंदी बनाया गया– अर्जुन लाल सेठी।
* ‘चेतावनी रा चूंगट्या’ के लेखक कौन से क्रांतिकारी नेता थे — केसरीसिंह बारहठ।
* जोधपुर में प्रजामंडल एवं मारवाड़ लोक परिषद के आंदोलनों का प्रमुख मार्गदर्शक नेता कौन था — जय नारायण व्यास।
* उस क्रांतिकारी का नाम बताइए जिसने 1912 में दिल्ली में लॉर्ड हार्डिंग पर बम फेंका था — जोरावर सिंह बारहठ ।
* भारत में उग्र राष्ट्रीयता के प्रतिपादक कौन थे — बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, बिपिन चंद्र पाल।
* ठाकुर केसरीसिंह बारहठ का संबंध कौन-कौन से क्रांतिकारियों से था– रासबिहारी बोस, मास्टर अमीरचंद, अर्जुन लाल सेठी, राव गोपाल सिंह खरवा आदि से था।
* मारवाड़ प्रजामंडल एवं मारवाड़ लोक परिषद् के प्रमुख नेताओं के नाम लिखो –मानमल जैन, अभयमल जैन, छगनदास चौपासनी।

भारतीय स्वतंत्रता संग्राम 1857

* बीकानेर में प्रजामंडल की स्थापना कब की गई — 4 अक्टूबर 1936 को ।
* जयपुर प्रजामंडल के प्रमुख नेताओं के नाम – सेठ जमनालाल बजाज ,चिरंजीलाल मिश्र ,हीरालाल शास्त्री ।
* बिजोलिया किसान आंदोलन के सूत्रधार कौन थे –साधु सीताराम दास।
* वृहत्तर राजस्थान का निर्माण कब हुआ– 30 मार्च 1949।
* संप सभा की स्थापना किसने की– गोविंद गुरु।
* एकी आंदोलन की व्यवस्था किसने की –मोतीलाल तेजावत ने।
* बिजोलिया किसान आंदोलन का नेतृत्व किया– विजय सिंह पथिक।
* जोधपुर का जन आंदोलन चलाने का श्रेय जाता है — जय नारायण व्यास।
* जैसलमेर का वह नेता जिसको दबाने के लिए जिंदा जला दिया गया — सागरमल गोपा ।
* मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना की थी — माणिक्य लाल वर्मा ।
* 23 दिसंबर 1912 को चांदनी चौक में लॉर्ड हार्डिंग्ज पर बम फेंका– जोरावर सिंह बारहठ ने।
* जयपुर में ‘वर्धमान विद्यालय’ प्रारंभ किया– अर्जुन लाल सेठी ने ।
* अखिल भारतीय देश राज्य परिषद की स्थापना की गई — 1936 में ।
* कोटा राज्य प्रजामंडल की स्थापना की — अभिन्न हरि ने।
* राजस्थान में भीलों को संगठित किया– मोतीलाल तेजावत ने ।
* राजस्थान में क्रांतिकारी गतिविधियों के केंद्र का नगर कौन सा था– अजमेर।
* कोटा में क्रांतिकारियों का दल किसने संगठित किया– केसरी सिंह बारहठ ने।
* राजस्थान में क्रांतिकारियों की असफलता का एक कारण लिखिए– उनकी कोई एकीकृत योजना नहीं थी।
* राजस्थान में सर्वप्रथम प्रजामंडल की स्थापना कब और कहां हुई — जयपुर में 1931 में।
* राजस्थान के प्रजामंडल आंदोलन में सबसे पहले कहां पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस आए थे–जोधपुर में।
* जैसलमेर में जन-जागृति लाने वाले प्रमुख व्यक्ति थे– सागरमल गोपा।
* जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना किसने और कहां की — मीठालाल व्यास ने जोधपुर में की।
* मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना कब और किसने की– अप्रैल 1938 में, माणिक्य लाल वर्मा ने।
* बूंदी प्रजामंडल की स्थापना किसकी अध्यक्षता में की गई– क्रांतिलाल की अध्यक्षता में ।
* भीलों में “एकी आंदोलन” किसने चलाया — मोतीलाल तेजावत।
* नीमूचाणा हत्याकांड किस राज्य के किसान आंदोलन से संबंधित है– अलवर राज्य के।

 



HOME

NOTESJOBS

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!