अभिज्ञान शाकुंतलम प्रश्नोत्तरी

Abhigyan Shakuntalam Prashnottari

Abhigyan Shakuntalam Prashnottari
1. “अभिज्ञान शाकुंतलम” के रचयिता कौन हैं ?
कालिदास
2. महाकवि कालिदास की कृतियों के बारे में बताइए?
महाकाव्य (कुमारसंभव , रघुवंश)
गीतिकाव्य (ऋतुसंहार , मेघदूत )
नाटक ( मालविकाम्निमित्र, विक्रमोर्वशीय, अभिज्ञान शाकुंतलम् )
3. राजा दुष्यंत कहाँ का राजा था?
हस्तिनापुर
4. राजा दुष्यंत शिकार करते हुए किस ऋषि के आश्रम में गए ?
कण्व ऋषि
5. शकुंतला के माता- पिता कौन थे?
अप्सरा मेनका तथा विश्वामित्र ।
6. आश्रम में शकुंतला की सखियाँ कौन- कौन थी?
प्रियंवदा और अनसूया।
7. राजा दुष्यंत और शकुंतला ने किस प्रकार का विवाह किया?
उत्तर गांधर्व विवाह ।
8. शकुंतला को गांधर्व विवाह के कितने समय बाद पतिगृह भेजा गया ?
7 वर्ष बाद ।
9. कण्व ऋषि किस तीर्थ स्थल पर गए थे?
सोमतीर्थ ।
10. कण्व ऋषि सोमतीर्थ क्यों गए थे ?
वे अपनी पुत्री शकुंतला के भाग्य दोष की शांति के लिए सोमतीर्थ गए।
11. अतिथि सत्कार के लिए किसे नियुक्त किया गया?
शकुंतला को ।
12. द्वित्तीय अंक में किन की बातों में आखेट का प्रसंग उपस्थित है ?
राजा , विदूषक और सेनापति का ।
13. कालीदास का उपनाम क्या था ?
चूड़ामणि ।
14. दुष्यंत शास्त्रीय दृष्टि से किस प्रकार का नायक है?
धीरोदात्त ।
15. ” गिरिचर इव नाग: प्राणसारं विभर्ति ” किसे कहा गया है ?
राजा दुष्यंत को ।
16. किस ऋषि के शाप से राजा दुष्यंत शकुंतला को भूल गए ।
दुर्वासा ऋषि ।
17. नाटक में शकुंतला की आयु क्या बताई गई है।
16 – 17 वर्ष ।
18. शकुंतला का पालन – पोषण प्रकृति की गोद में होने के कारण वह किस प्रकार की कन्या बन गई ?
वह निसर्ग कन्या बन गई।
19. राजा दुष्यंत ने शकुंतला के कौमार्थ , सौंदर्य तथा लावण्य पर मुक्त होकर उसे किस – किस की उपमा दी है ?
” अनार्घात पुष्प, अलून , किसलय , अनाविद्ध रत्न , अनास्वादित मधु, तथा अखंड पुण्यों का फल” बताया है ।
20. शकुंतला किस प्रकार के वस्त्र धारण करती थी?
वल्कल वस्त्र।
21. शास्त्रीय दृष्टि से शकुंतला किस प्रकार की नायिका है?
मुग्धा नायिका ।
22. शकुंतला की अप्रगल्भता का स्पष्टीकरण दुष्यंत किस कथन से करता है?
” निसर्गादेवाप्रगल्भस्तपस्विकन्या जन:
23. नाटक में विदूषक का नाम क्या था ?
माधव्य।
24. कालिदास ने किन रूप में विदूषक को प्रस्तुत किया है ?
1. नायक के सहायक के रूप में
2. भीरू
3. पेटू
4. सुस्त
25. विदूषक राजा का किस प्रकार का मित्र है?
अंतरंग मित्र।
26. शार्डगरव और शारद्धत कौन थे ?
महर्षि कण्व के शिष्य थे ।
27. कण्व ऋषि किनके लिए “आदर सूचक ” मिश्र शब्द का प्रयोग करते थे ?
शांड्गरव और शारद्धत।
28.कण्व का किस शिष्य पर अधिक विश्वास था ? क्यो?
शाड्गरव पर । वह वाक्, चतुर और वह तुरंत समयानुकूल उत्तर देता था । वह शकुंतला के अंगरक्षकों में सबसे बड़ा, इसे नगर के जीवन से घृणा थी। उसकी दृष्टि में दुष्यंत की सभा अग्निवेष्टित गृह की तरह थी ।
29. सर्वदमन (भरत) कौन था ?
शकुंतला और दुष्यंत से उत्पन्न पुत्र था।
30. सोमरात कौन था?
दुष्यंत का पुरोहित था।
31. दुष्यंत का सारथी कौन था?
सूत।
32. वातायन कौन था?
राजा का कंन्चुकी।
33. राजा के द्वार रक्षक का नाम क्या था?
रैवतक ।
34. श्याल कौन था ?
दुष्यंत का साला । नगर का कोतवाल था ।
35. सूचक और जानुक कौन थे?
नगर के सिपाही।
36. करभक कौन था ?
राजमाता का संदेश राजा के पास पहुँचाने वाला सेवक ।
37. मातलि कौन था?
इंद्र का सारथि।
38. मारीच ऋषि का अन्य नाम क्या है?
कश्यप ऋषि।
39. मरीच ऋषि कौन थे ?
देवों और दानवों के पिता, प्रजापति।
40. गालव कौन था?
मारीच ऋषि का शिष्य था।
41. सूत्रधार किसे कहा गया है?
रंगमंच के अध्यक्ष को।
42. धीवर कौन था?
एक मछुआ था।
43. गौतमी कौन थी ?
कण्व ऋषि के आश्रम की वृद्ध तापसी ।
44. अदिति ( दाक्षायणी ) कौन थी ?
मारीच ऋषि की धर्मपत्नी ।
45. चतुरिका किसे कहा गया है?
राजा की सेविका को ।
46. राजा के उद्यान की मलिकाएँ कौन – कौन थी?
मधुकरिका और परभृत्तिका ।
47. वेत्रवती कौन थी ?
प्रतिहारी ( द्वारपालिका)।
48. यवनी कौन थी ?
राजा की सेविका ।
49. इंद्र के पुत्र का नाम क्या था?
जयंत।
50. विश्वामित्र का अन्य नाम क्या था?
कौशिक।
51. दुष्यंत का जन्म किस वंश में हुआ था?
पूरूवंश में।
52. कण्व ऋषि का आश्रम किस नदी के किनारे स्थित था?
मालिनी नदी।
53.शकुन शास्त्र के अनुसार सुंदर स्त्री आदि की प्राप्ति का सूचक क्या है?
” वामेतरकर स्पंदो वरस्त्री लाभ सूचक: “
54. अव्याज का क्या अर्थ है ?
अव्याज का अर्थ है — कृतिम गहने बिना पहने भी शरीर सुंदर है।
55. कौनसा वृक्ष हवा से प्रेरित पल्लव रूपी अंगुलियों से शकुंतला को जल्दी करने के लिए कह रहा है?
केसर वृक्ष (मौलश्री का वृक्ष )
56. वन ज्योत्सना नाम शकुंतला द्वारा किस वृक्ष का रखा गया।
आम्र वृक्ष का।
57. विश्वामित्र किस नदी के तट पर बैठकर राज्यश्री तप कर रहे थे ?
गौतमी नदी पर।

Abhigyan Shakuntalam Prashnottari

अभिज्ञान शाकुन्तलम् सूक्ति

अभिज्ञान शकुंतलम का प्रथम अंक

अभिज्ञान शाकुंतलम श्लोक

HOME

NOTESJOBS.IN

error: Content is protected !!