Rajasthan me Durg Shilp
Rajasthan me Durg Shilp राजस्थान में दुर्ग-शिल्प
शुक्र नीति के अनुसार राज्य के सात अंग माने गए हैं, जिनमें ‘दुर्ग’ भी एक है ।
संपूर्ण देश में राजस्थान ऐसा प्रदेश है जहां पर महाराष्ट्र व मध्यप्रदेश के बाद सर्वाधिक गढ़ और दुर्ग बने हुए हैं।
राजस्थान में दुर्गों के स्थापत्य के विकास का प्रथम उदाहरण ‘कालीबंगा’ की खुदाई में मिलता है ।
राजपूत काल में राजस्थान में बने दुर्गों में – भाटियों का सोनागढ़ , अजयराज चौहान का गढ़बिठली (तारागढ़, अजमेर) तथा कुंभा का मांडलगढ़ आदि प्रसिद्ध है।
तराइन के दूसरे युद्ध में पृथ्वीराज चौहान की हार के बाद दिल्ली में तुर्क – अफगान शासन की स्थापना हुई।
तेरहवीं शताब्दी के बाद बने दुर्ग निर्माण में सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया।
पुराने जीर्ण- शीर्ण या खंडहर हो गए दुर्गों का पुनः निर्माण किया गया ।
जैसे– कुंभा ने आबू में अचलगढ़ दुर्ग वह चित्तौड़ दुर्ग का पुन:र्निर्माण करवाया ।
जब मुगलों के साथ राजपूत शासकों के मधुर संबंध बने तब राजपूत शासक समतल मैदान में नगर दुर्गों का निर्माण करने लगे ।
जैसे – जयपुर , बीकानेर, भरतपुर आदि।
क्योंकि राजस्थान के राजपूत शासकों के लिए यह स्थिरता व शांति का काल था ।
* राजस्थान की 6 दुर्गों — आमेर महल,
गागरोन दुर्ग,
कुंभलगढ़ दुर्ग ,
जैसलमेर दुर्ग,
रणथंबोर दुर्ग ,
चित्तौड़गढ़ दुर्ग को जून 2013 में ‘नोमपेन्ह’ में हुई ‘वर्ल्ड हेरिटेज कमेटी’ की बैठक में ‘यूनेस्को की वर्ल्ड हेरिटेज साइट’ की सूची में शामिल किया गया।
राजस्थान के दुर्गों में प्रमुख विशेषताओं – जैसे सुदृढ़ प्राचीन , अभेद्य बुर्जें , किले के चारों तरफ गहरी खाई, या पारीखा, गुप्त प्रवेश द्वार तथा सुरंग, किले के भीतर सिलहखाना(शस्त्रागार) , जलाशय अथवा पानी के टांके, राजाप्रसाद तथा सैनिकों के आवास गृह, यहां के दुर्गों में मिलते हैं।
राजस्थान की वास्तुकला pdf
राजस्थान की स्थापत्य कला pdf
राजस्थान स्थापत्य कला का जनक
राजस्थान की स्थापत्य कला
राजस्थान के दुर्ग स्थापत्य
राजस्थान की स्थापत्य कला का जनक किसे कहा जाता है
राजस्थान में कुल कितने दुर्ग है
भारत में सर्वाधिक दुर्ग किस राज्य में है
राजस्थान के दुर्ग PDF
Architecture of Rajasthan pdf
Rajasthan architecture pdf
Father of rajasthan architecture
Architecture of rajasthan
Durg architecture of Rajasthan
Who is called the father of Rajasthan’s architecture?
How many fortifications are there in Rajasthan
Which state is the most fort in India
Fort of rajasthan pdf