राजस्थान के किसान आन्दोलन MCQ
1. बिजोलिया किसान आन्दोलन का आरम्भ किस वर्ष हुआ?
(A) 1897
(B) 1922
(C) 1916
(D) 1905
Answer
Answer: (C) 1916
2. बिजोलिया किसान आन्दोलन किसके नेतृत्व में शुरू हुआ?
(A) हरिभाऊ उपाध्याय
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जयनारायण व्यास
(D) अरविंद घोष
Answer
Answer: (B) विजय सिंह पथिक
3. मारवाड़ किसान आन्दोलन के प्रमुख नेता कौन थे?
(A) माणिक्यलाल वर्मा
(B) विजय सिंह पथिक
(C) जय नारायण व्यास
(D) माधव सिंह
Answer
Answer: (A) माणिक्यलाल वर्मा
4. राजस्थान के किस किसान आन्दोलन को ‘नो टैक्स’ आन्दोलन भी कहा जाता है?
(A) बिजोलिया आन्दोलन
(B) मारवाड़ आन्दोलन
(C) शेखावटी आन्दोलन
(D) मेवाड़ आन्दोलन
Answer
Answer: (A) बिजोलिया आन्दोलन
5. शेखावटी किसान आन्दोलन का प्रमुख कारण क्या था?
(A) लगान में बढ़ोतरी
(B) फसल कटाई का कर
(C) वन अधिकारों पर प्रतिबंध
(D) जल कर में बढ़ोतरी
Answer
Answer: (B) फसल कटाई का कर
6. बिजोलिया आन्दोलन के नेता विजय सिंह पथिक का असली नाम क्या था?
(A) भूप सिंह
(B) अरविंद घोष
(C) अमर सिंह
(D) गोविन्द सिंह
Answer
Answer: (A) भूप सिंह
7. किस किसान आन्दोलन ने राजस्थान के किसान संघर्षों की दिशा को बदल दिया?
(A) बिजोलिया आन्दोलन
(B) बेगू आन्दोलन
(C) सिरोही आन्दोलन
(D) डूंगरपुर आन्दोलन
Answer
Answer: (A) बिजोलिया आन्दोलन
8. राजस्थान के बिजोलिया किसान आन्दोलन को किसने नेतृत्व प्रदान किया?
(A) विजय सिंह पथिक
(B) माणिक्यलाल वर्मा
(C) जय नारायण व्यास
(D) अरविंद घोष
Answer
Answer: (A) विजय सिंह पथिक
9. बेगू किसान आन्दोलन का प्रमुख उद्देश्य क्या था?
(A) करों में कमी
(B) जल अधिकार
(C) कृषि सुधार
(D) कर्ज माफी
Answer
Answer: (A) करों में कमी
10. बिजोलिया आन्दोलन की सफलता कब मानी गई?
(A) 1922
(B) 1927
(C) 1935
(D) 1941
Answer
Answer: (C) 1935
11. राजस्थान में बेगू किसान आन्दोलन किस क्षेत्र में हुआ?
(A) उदयपुर
(B) चित्तौड़गढ़
(C) बूंदी
(D) कोटा
Answer
Answer: (B) चित्तौड़गढ़
12. शेखावटी किसान आन्दोलन किस वर्ष आरंभ हुआ?
(A) 1925
(B) 1935
(C) 1945
(D) 1950
Answer
Answer: (B) 1935
13. शेखावटी किसान आन्दोलन का प्रमुख नेता कौन था?
(A) सौदान सिंह
(B) बल्लभ भाई पटेल
(C) नौहर सिंह
(D) विजय सिंह पथिक
Answer
Answer: (A) सौदान सिंह
14. डूंगरपुर के आदिवासी आन्दोलन में किस संगठन ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई?
(A) राजपूताना राइफल्स
(B) राजस्थान सेवा संघ
(C) गांधी सेवा दल
(D) मेवाड़ किसान संघ
Answer
Answer: (B) राजस्थान सेवा संघ
15. बिजोलिया आन्दोलन के दौरान किसानों से किस प्रकार का कर लिया जाता था?
(A) भूमि कर
(B) अनाज कर
(C) पानी कर
(D) जन कर
Answer
Answer: (A) भूमि कर
16. किस आन्दोलन को ‘राजस्थान का चम्पारण’ कहा जाता है?
(A) शेखावटी किसान आन्दोलन
(B) बिजोलिया किसान आन्दोलन
(C) मारवाड़ आन्दोलन
(D) बेगू किसान आन्दोलन
Answer
Answer: (B) बिजोलिया किसान आन्दोलन
17. बिजोलिया किसान आन्दोलन के समय किसानों पर किस प्रकार का अत्याचार किया जाता था?
(A) जबरन कर वसूली
(B) जमीन छीनना
(C) खेतों पर कब्जा
(D) मुफ्त श्रम की मांग
Answer
Answer: (D) मुफ्त श्रम की मांग
18. शेखावटी किसान आन्दोलन के समय किसने इसका नेतृत्व किया?
(A) सौदान सिंह
(B) रामनारायण चौधरी
(C) हनुमान सिंह
(D) माधव सिंह
Answer
Answer: (A) सौदान सिंह
19. बिजोलिया किसान आन्दोलन किस कारण से आरम्भ हुआ?
(A) जबरन लगान वसूली
(B) न्यूनतम समर्थन मूल्य
(C) फसल नुकसान
(D) कर्ज माफी
Answer
Answer: (A) जबरन लगान वसूली
20. डूंगरपुर आदिवासी आन्दोलन का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) वन अधिकार
(B) जल अधिकार
(C) कृषि सुधार
(D) शिक्षा सुधार
Answer
Answer: (A) वन अधिकार
21. किस आन्दोलन के दौरान किसानों ने लगान देना बंद कर दिया था?
(A) बिजोलिया आन्दोलन
(B) बेगू आन्दोलन
(C) मारवाड़ आन्दोलन
(D) शेखावटी आन्दोलन
Answer
Answer: (B) बेगू आन्दोलन
22. किस आन्दोलन को ‘नो लगान आन्दोलन’ कहा जाता है?
(A) शेखावटी आन्दोलन
(B) बेगू आन्दोलन
(C) बिजोलिया आन्दोलन
(D) मारवाड़ आन्दोलन
Answer
Answer: (C) बिजोलिया आन्दोलन
23. राजस्थान का कौन सा किसान आन्दोलन सबसे लंबे समय तक चला?
(A) बिजोलिया आन्दोलन
(B) मारवाड़ आन्दोलन
(C) शेखावटी आन्दोलन
(D) बेगू आन्दोलन
Answer
Answer: (A) बिजोलिया आन्दोलन
24. राजस्थान में किसान आन्दोलन का उद्देश्य क्या था?
(A) करों की समाप्ति
(B) कर्ज माफी
(C) भूमि सुधार
(D) कृषि उत्पादन वृद्धि
Answer
Answer: (A) करों की समाप्ति
25. बिजोलिया किसान आन्दोलन किस रियासत से संबंधित था?
(A) मेवाड़
(B) मारवाड़
(C) अलवर
(D) बीकानेर
Answer
Answer: (A) मेवाड़
HOME
NotesJobs