भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन MCQ
1. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व दिल्ली में किसने किया?
(A) नाना साहिब
(B) बहादुर शाह जफर
(C) झांसी की रानी
(D) तांत्या टोपे
Answer
Answer: (B) बहादुर शाह जफर
2. नमक सत्याग्रह की शुरुआत महात्मा गांधी ने कब की?
(A) 1920
(B) 1925
(C) 1930
(D) 1935
Answer
Answer: (C) 1930
3. जलियांवाला बाग हत्याकांड किस वर्ष हुआ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922
Answer
Answer: (A) 1919
4. काकोरी कांड कब हुआ था?
(A) 1920
(B) 1925
(C) 1930
(D) 1935
Answer
Answer: (B) 1925
5. असहयोग आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1919
(B) 1920
(C) 1921
(D) 1922
Answer
Answer: (B) 1920
6. भगत सिंह, राजगुरु, और सुखदेव को कब फांसी दी गई?
(A) 23 मार्च 1931
(B) 15 अगस्त 1930
(C) 26 जनवरी 1931
(D) 2 अक्टूबर 1931
Answer
Answer: (A) 23 मार्च 1931
7. दांडी यात्रा का मुख्य उद्देश्य क्या था?
(A) अंग्रेजों से स्वतंत्रता प्राप्त करना
(B) नमक कानून का विरोध
(C) खादी का प्रचार
(D) करों का विरोध
Answer
Answer: (B) नमक कानून का विरोध
8. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ?
(A) 1930
(B) 1935
(C) 1942
(D) 1945
Answer
Answer: (C) 1942
9. क्रांतिकारी नेता चंद्रशेखर आज़ाद का असली नाम क्या था?
(A) कुमार दत्त
(B) भगवानदास तिवारी
(C) चंद्रशेखर तिवारी
(D) रघुनाथ शर्मा
Answer
Answer: (C) चंद्रशेखर तिवारी
10. सुभाष चंद्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का गठन किस वर्ष किया?
(A) 1939
(B) 1940
(C) 1942
(D) 1943
Answer
Answer: (D) 1943
11. साइमन कमीशन का विरोध क्यों किया गया?
(A) यह आयोग भारतीयों के लिए लाभदायक नहीं था
(B) इसमें कोई भारतीय सदस्य नहीं था
(C) यह अंग्रेजों द्वारा चलाया गया था
(D) इसका उद्देश्य गलत था
Answer
Answer: (B) इसमें कोई भारतीय सदस्य नहीं था
12. पूर्ण स्वराज का प्रस्ताव कब पारित किया गया?
(A) 1929
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1932
Answer
Answer: (A) 1929
13. रौलेट एक्ट कब लागू किया गया?
(A) 1918
(B) 1919
(C) 1920
(D) 1921
Answer
Answer: (B) 1919
14. स्वदेशी आंदोलन कब प्रारंभ हुआ?
(A) 1905
(B) 1910
(C) 1915
(D) 1920
Answer
Answer: (A) 1905
15. भारत के पहले प्रधानमंत्री कौन थे?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार पटेल
(D) सुभाष चंद्र बोस
Answer
Answer: (B) जवाहरलाल नेहरू
16. क्रिप्स मिशन भारत कब आया?
(A) 1940
(B) 1942
(C) 1944
(D) 1946
Answer
Answer: (B) 1942
17. अलीगढ़ आंदोलन का नेतृत्व किसने किया?
(A) महात्मा गांधी
(B) मौलाना अबुल कलाम आजाद
(C) सर सैयद अहमद खान
(D) मोहम्मद अली जिन्ना
Answer
Answer: (C) सर सैयद अहमद खान
18. पहला गोलमेज सम्मेलन कब आयोजित किया गया?
(A) 1929
(B) 1930
(C) 1931
(D) 1932
Answer
Answer: (B) 1930
19. भारत का विभाजन कब हुआ?
(A) 1945
(B) 1946
(C) 1947
(D) 1948
Answer
Answer: (C) 1947
20. होमरूल लीग आंदोलन की शुरुआत किसने की?
(A) लाला लाजपत राय
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) महात्मा गांधी
(D) सुभाष चंद्र बोस
Answer
Answer: (B) बाल गंगाधर तिलक
21. महात्मा गांधी का पहला सत्याग्रह किस स्थान पर हुआ?
(A) चंपारण
(B) खेडा
(C) बारदोली
(D) साबरमती
Answer
Answer: (A) चंपारण
22. अखिल भारतीय किसान सभा का गठन कब हुआ?
(A) 1934
(B) 1935
(C) 1936
(D) 1937
Answer
Answer: (C) 1936
23. किस भारतीय नेता को लौह पुरुष के रूप में जाना जाता है?
(A) महात्मा गांधी
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सरदार वल्लभभाई पटेल
(D) सुभाष चंद्र बोस
Answer
Answer: (C) सरदार वल्लभभाई पटेल
24. किस योजना के तहत भारत का विभाजन हुआ?
(A) माउंटबेटन योजना
(B) क्रिप्स योजना
(C) वेल्लिंग्टन योजना
(D) कर्जन योजना
Answer
Answer: (A) माउंटबेटन योजना
भारतीय स्वतंत्रता आन्दोलन MCQ
HOME
NotesJobs