मानव संसाधन
संसाधन क्या है
उत्पादक पहलू की दृष्टि से जनसंख्या पर विचार करना राष्ट्रीय सकल उत्पादन के सृजन में उनके योगदान की क्षमता पर बोल देता है दूसरे संसाधनों की भांति ही जनसंख्या भी एक संसाधन है
संसाधन विशाल जनसंख्या का कौन सा पहलू है
सकारात्मक
जनसंख्या क्या है
जनसंख्या से तात्पर्य किसी निश्चित स्थान में एक निश्चित समय में रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या से होता है सामाजिक अध्ययन में जनसंख्या आधार तत्व है यह एक संदर्भ बिंदु है जिसके द्वारा दूसरे तत्वों का अवलोकन किया जाता है
जनसंख्या वितरण किसे कहते हैं
निश्चित स्थान पर एक निश्चित समय में रहने वाले व्यक्तियों की कुल संख्या जनसंख्या कहलाती है
जनसंख्या घनत्व क्या है
जनसंख्या के संसाधनों को दबाव के आकलन हेतु निश्चित प्रदेश में जनसंख्या घनत्व कहलाता है
जनसंख्या वृद्धि किसे कहते हैं
एक निश्चित समयावधि मैं किसी क्षेत्र या प्रदेश में होने वाला परिवर्तन जिसमें जनसंख्या में बढ़ोतरी को जनसंख्या वृद्धि कहलाती है
जनसंख्या वृद्धि किस कारण होती है
किस स्थान की जनसंख्या में वृद्धि या कमी प्रत्यशतः जन्म मृत्यु के अंतर तथा प्रवसन के कारण होती है
निरपेक्ष वृद्धि किसे कहते है
प्रत्येक वर्ष या दशक में परिवर्तन जनसंख्या की जनसंख्या में वृद्धि कमी का परिणाम होती है पहले की जनसंख्या को भारत की जनसंख्या से घटकर प्राप्त परिणामों में जो वृद्धि होती है इसे निरपेक्ष वृद्धि कहते हैं
मानव संसाधन
जनसंख्या वृद्धि दर क्या है
किसी वर्ष की मूल जनसंख्या में प्रत्येक 100 व्यक्तियों पर हुई व्यक्तियों की वृद्धि जनसंख्या वृद्धि दर कहलाती है
जनसंख्या वृद्धि के प्रमुख कारण कौन-कौन है
जन्म दर ,मृत्यु दर और प्रवास
जनसंख्या की प्राकृतिक वृद्धि किसे कहा जाता है
केवल जन्म दर एवं मृत्यु दर के बीच का अंतर प्राकृतिक वृद्धि
कहलाती है
जन्म दर किसे कहते हैं
1 वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों पर जितने जीवित बच्चन का जन्म होता है उसे जन्म दर कहते हैं
मृत्यु दर किसे कहते हैं
1 वर्ष में प्रति हजार व्यक्तियों पर मरने वालों की संख्या को मृत्यु दर कहा जाता है
प्रवास किसे कहते हैं
व्यक्तियों का एक क्षेत्र से दूसरे क्षेत्र में चले जाने एवं आवास के स्थाई बदलाव को प्रवास करते हैं
जनसंख्या घनत्व किसे कहते हैं
प्रति इकाई क्षेत्रफल में रहने वाले व्यक्तियों की संख्या को जनसंख्या घनत्व कहते हैं
पर्याप्त मात्रा में वर्षा कहां होती है
उत्तरी मैदानी भाग एवं दक्षिण में केरल का जनसंख्या घनत्व बहुत अधिक है क्योंकि यहां समतल मैदान एवं उद्योग मिट्टी पाई जाती है तथा पर्याप्त मात्रा में वर्षा होती है
भारत की जनसंख्या की क्या-क्या विशेषताएं है
साक्षरता दर
लिंगानुपात
नगरीकरण
जनसंख्या समस्या
जनसंख्या नीति
साक्षरता दर क्या है
साक्षर होने की दशा जो सामान्यतः साक्षर जनसंख्या और कुल जनसंख्या के प्रतिशत अनुपात के रूप में व्यक्त की जाती है साक्षरता दर कहलाती है
लिंगानुपात क्या है
प्रति हजार पुरुषों पर महिलाओं की संख्या को लिंगानुपात कहते हैं
नगरीकरण क्या है
नगरीकरण से तात्पर्य किसी भी क्षेत्र में कुल जनसंख्या में नगरीय जनसंख्या के अनुपात से है भारत में बढ़ते नगरिया कारण के स्तर के लिए उत्तरदाई कारकों में जनसंख्या का ग्रामीण क्षेत्रों में शहरी क्षेत्र की ओर पलायन करना शहरी क्षेत्र का भौतिक विस्तार श्रेणी क्षेत्र में जनसंख्या वृद्धि तथा ग्रामीण क्षेत्र का नवीन नगरीय क्षेत्रों में बदलना है
जनसंख्या समस्या क्या है
भारत की जनसंख्या का आधार बहुत चौड़ा है इस कारण जनसंख्या में प्रतिवर्ष होने वाली वृद्धि थोड़ी होने पर भी सकल वृद्धि बहुत अधिक हो जाती है भारत के संदर्भ में जनसंख्या में अधिक वृद्धि देश की आर्थिक संर्वध्दि मैं बाधक है बहुत अधिक जनसंख्या होने के कारण जीवन की गुणवत्ता पर भी इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है
जनसंख्या समस्या का समाधान कैसे किया जा सकता है
भारत की जनसंख्या में मृत्यु दर में तेजी से गिरावट भी एक अच्छी विशेषता नहीं है परंतु जन्म में धीमी गिरावट जनसंख्या समस्या का प्रमुख कारण अतः जालंधर में कमी करके जनसंख्या समस्या का समाधान किया जा सकता है
जनसंख्या नीति क्या है
परिवारों के आकार को सीमित रखकर देश की जनसंख्या के स्वास्थ्य एवं कल्याण को बढ़ावा दिया जा सकता है इस तथ्य को ध्यान में रखकर भारत सरकार ने 1952 में एक व्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम को प्रारंभ किया परिवार कल्याण कार्यक्रम जिम्मेदार तथा सुनियोजित र्पितत्व को बढ़ावा देने के लिए कार्यरत है राष्ट्रीय जनसंख्या नीति 2000 कई वर्षों के नियोजित प्रयासों का परिणाम है
राष्ट्रीय जनसंख्या नीति में जनसंख्या से संबंधित मुद्दों को कितने भागों में दिया गया है इनका लक्ष्य क्या है
- अल्पकालीन मुद्दे – गर्भनिरोधक उपायों के विस्तार के साथ-साथ स्वास्थ्य संबंधी बुनियादी ढांचे में सुधार
- मध्यकालीनमुद्दे – इसमें यह लक्ष्य रखा गया है की सन 2010 तक भारत की जन्म दर को विस्थापन स्तर पर लाया जाएगा
- दीर्घकालीन मुद्दे – इसके अंतर्गत टिकाऊ आर्थिक व सामाजिक विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के लक्ष्यो को प्राप्त करने के लिए सन 2045 तक भारत की जनसंख्या को स्थित जनसंख्या स्तर पर लाना लक्ष्य रखा गया
मानव संसाधन