1857 का स्वतंत्रता संग्राम और राजस्थान

1857 का स्वतंत्रता संग्राम और राजस्थान

राजस्थान में क्रांतिकारी प्रजामंडल व किसान आंदोलन

1857 का स्वतंत्रता संग्राम और राजस्थान पर उनका प्रभाव एवं राजस्थान में क्रांतिकारी प्रजामंडल व किसान आंदोलन
प्रश्न 1. 1857 की क्रांति के समय राजस्थान में कितनी सैनिक छावनीयाँ थी?
उत्तर राजस्थान में क्रमशः — 6 सैनिक छावनियाँ थी। नसीराबाद, नीमच, देवली , ब्यावर , एरिनपुरा एवं खेरवाड़ा ।
प्रश्न 2. 1857 की क्रांति के समय राजस्थान का ए.जी. जी. कौन था?
उत्तर जार्ज पैट्रिक लॉरेंस ।
प्रश्न 3. 1857 की क्रांति के प्रमुख कारण बताइए ?
उत्तर 1857 की क्रांति का सूत्रपात एवं प्रारंभ नसीराबाद से हुआ, जिसके कारण निम्न है :–
1. ए.जी. जी. ने 15वी. बंगाल इन्फेंट्री जो अजमेर में थी , उस पर अविश्वास करके उसे नसीराबाद भेज दिया था। परिणाम स्वरूप उनमें घोर असंतोष उत्पन्न हो गया।
2. मेरठ में हुए विद्रोह की सूचना के पश्चात अंग्रेज सैन्य अधिकारियों ने नसीराबाद स्थित सैनिक छावनी की रक्षा हेतु फर्स्ट मुंबई लांसर्स के उन सैनिकों से, जो वफादार समझे जाते थे, गश्त लगवाना प्रारंभ किया।
तोपों को तैयार रखा गया। अतः नसीराबाद में जो 15वीं नेटिव इन्फेंट्री थी, उनके सैनिकों ने सोचा कि अंग्रेजों ने यह कार्यवाही भी भारतीय सैनिकों को कुचलने के लिए की है। तथा गोला – बारूद से भरी तोपें उनके विरुद्ध प्रयोग करने के लिए तैयार की गई है। अतः उनमें विद्रोह की भावना जागृत हुई ।
3. बंगाल और दिल्ली में छद्म धारी साधुओं ने चर्बी वाले कारतूसों के विरुद्ध प्रचार प्रसार कर विद्रोह का संदेश प्रचारित और प्रसारित किया। जिससे विद्रोह का राष्ट्रीय वातावरण बन गया । 1857 विद्रोह का तात्कालिक प्रमुख कारण चर्बी वाले कारतूसों को लेकर था।
एनफील्ड राइफलों में प्रयोग किए जाने वाले कारतूस की टोपी (केप) को दातों से हटाना पड़ता था। इन कारतूसों को चिकना करने के लिए गाय तथा सूअर की चर्बी काम में लाई जाती थी। इसका पता चलते ही हिंदू – मुसलमान सभी सैनिकों में विद्रोह की भावना प्रबल हो गई। सैनिकों ने यह समझा कि अंग्रेज उन्हें धर्म भ्रष्ट कराना चाहते हैं। यही कारण था कि क्रांति का प्रारंभ नियत तिथि से पहले हो गया।
कृष 4 राजस्थान में 1857 की क्रांति कब , कहाँ , कैसे हुई ?
उत्तर राजस्थान में नसीराबाद छावनी में क्रांति का प्रारंभ 28 मई 1857 को हुआ। नसीराबाद छावनी के 15वी. बंगाल नेटिव इन्फेंट्री के सैनिकों द्वारा विद्रोह कर छावनी को लूट लिया। तथा अंग्रेज अधिकारियों के बंगलों पर आक्रमण किए । मेजर स्पोटिस वुड एवं न्यूबरी की हत्या कर दी गई।
प्रश्न 5. 1857 की क्रांति नीमच में कब हुई ?
उत्तर 3 जून 1857 को नसीराबाद की क्रांति की सूचना नीमच पहुंची।
प्रश्न 6. जोधपुर लिजियन की स्थापना कब हुई ?
उत्तर 1835 में।
प्रश्न 7. निम्न स्थानों पर क्रांतियां कब हुई ? मेरठ, नसीराबाद, नीमच, कोटा ।
उत्तर मेरठ — 10 मई
नसीराबाद — 28 मई
नीमच — 3 जून
कोटा —- 15 अक्टूबर।



प्रश्न 8. बिथोड़ा और चेलावास युद्ध के बारे में बताइए?
उत्तर * बिथोड़ा युद्ध :– ठाकुर कुशाल सिंह की सेना ने जोधपुर की राजकीय सेना को 8 सितंबर 1857 को बिथोड़ा नामक स्थान पर पराजित किया।
* चेलावास युद्ध :– पैट्रिक लॉरेंस , मोक मेसन और जोधपुर की सेना को आउवा के राजा ठाकुर कुशाल सिंह और क्रांतिकारियों ने 18 सितंबर 1857 को परास्त किया। इस युद्ध में जोधपुर का PA मोक मेसन मारा गया और उसका सिर आउवा के किले पर लटका दिया गया।
प्रश्न 9. आउवा पर किस अंग्रेज ब्रिगेडियर ने आक्रमण किया ? जिसकी वजह से ठाकुर कुशाल सिंह ने सलूंबर में शरण ली।
उत्तर ब्रिगेडियर होम्स के अधीन एक सेना ने 29 जनवरी, 1858 को आउवा पर आक्रमण कर दिया। विजय की उम्मीद न रहने पर कुशाल सिंह ने सलूंबर किले में शरण ली। उसके बाद ठाकुर पृथ्वी सिंह ने विद्रोहियों का नेतृत्व किया। अंत में आउवा के किलेदार को रिश्वत देकर अंग्रेजों ने अपनी ओर मिला लिया, और किले पर अधिकार कर लिया ।
प्रश्न 10. ठाकुर कुशाल सिंह की कुलदेवी का नाम बताइए?
उत्तर आउवा की महाकाली की मूर्ति (सुगाली माता) जिसे अजमेर ले गए। वह ठाकुर कुशाल सिंह की कुलदेवी है ।
प्रश्न 11. कोटा में 1857 में विप्लव (क्रांति) के बारे में बताइए?
उत्तर कोटा में राजकीय सेना तथा आम जनता ने अंग्रेजों के विरुद्ध संघर्ष को प्रारंभ किया। 14 अक्टूबर 1857 को कोटा के पोलिटिकल एजेंट मेजर बर्टन ने कोटा महाराव रामसिंह द्वितीय से भेंट कर , अंग्रेज विरोधी अधिकारियों को दंडित करने का सुझाव दिया। मगर महाराव ने अधिकारियों को अपने नियंत्रण में न होने की बात कहते हुए , बर्टन के सुझाव को मानने से इनकार कर दिया।
15 अक्टूबर 1857 को कोटा की सेना ने रेजीडेंसी को घेरकर में मेजर बर्टन और उसके पुत्रों तथा एक डॉक्टर की हत्या कर दी। मेजर बर्टन का सिर कोटा शहर में घुमाया गया। तथा महाराव का महल घेर लिया गया। विद्रोही सेना का नेतृत्व रिसालदार मेहराब खां और लाला जयदयाल कर रहे थे। मेहराब खां और जयदयाल ने महाराव को एक परवाने पर हस्ताक्षर करने के लिए विवश किया, जिसमें मेजर बर्टन और उसके पुत्रों की हत्या महाराव के आदेश से करने एवं लाला जयदयाल को मुख्य प्रशासनिक अधिकारी नियुक्त करने की बातों का उल्लेख था ।
जनवरी 1858 में करौली से सैनिक सहायता मिलने पर महाराव के सैनिकों ने क्रांतिकारियों को गढ़ से खदेझड़ दिया।
प्रश्न 12. किस शासक ने कोटा जीतने में अंग्रेजों की सहायता की ?
उत्तर मदनपाल ने ।
प्रश्न 13. मॉक मेसन एवं मेजर बर्टन कहां के पोलिटिकल एजेंट थे ?
उत्तर मोक मेसन जोधपुर का एवं मेजर बर्टन कोटा का पोलिटिकल एजेंट था।
प्रश्न 14. राजस्थान का एकमात्र शासक जो अपनी सेवा के साथ, राज्य के बाहर आंदोलन को दबाने के लिए गया। वह कौन था?
उत्तर सरदार सिंह ।
प्रश्न 15. 1857 की क्रांति का प्रतीक क्या था ?
उत्तर कमल और चपाती।
प्रश्न 16. भगत आंदोलन किसने चलाया ?
उत्तर गोविंद गिरी ने।
प्रश्न 17. किस घटना को जलियांवाला बाग हत्याकांड के समान घटना माना जाता है?
उत्तर 1913 में बांसवाड़ा की मानगढ़ पहाड़ी पर सभी भील भाई अपने गुरु गोविंद गिरी के नेतृत्व और सानिध्य में धार्मिक और सामाजिक तथा राष्ट्रीय कार्यक्रमों में व्यस्त थे। उसी समय अंग्रेजी सरकार ने सभी भक्तों पर बिना सूचना के गोलीबारी करके उनको बड़ी ही निर्ममता से मौत के घाट उतार दिया । यह जलियांवाला बाग हत्याकांड जैसी घटना की पुनरावृति थी।
प्रश्न 18. निम्न रियासतों के शासक कौन थे ?
उत्तर 1. कोटा – रामसिंह
2. टोंक — वजीरुद्धौला
3. धौलपुर — भगवंत सिंह
4. करौली — मदनपाल
5. अलवर — बन्ने सिंह
6. बीकानेर — सरदार सिंह
7. मेवाड़ — स्वरूप सिंह



प्रश्न 19. मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना कब हुई?
उत्तर 24 अप्रैल 1938 को ।
प्रश्न 20. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना कब और किसके द्वारा हुई ?
उत्तर 1 अगस्त 1944 को समाजसेवी भोगीलाल पांड्या के नेतृत्व में हुई ।

1857 का स्वतंत्रता संग्राम और राजस्थान
प्रश्न 21. तात्यां टोपे ने बांसवाड़ा पर अधिकार कब किया ?
उत्तर 11 दिसंबर, 1857 को।
प्रश्न 22. 1857 की क्रांति का समापन कब और कहां हुआ?
उत्तर 1857 की क्रांति का अंत 21 सितंबर 1857 को दिल्ली में हुआ। जहां मुगल बादशाह को परिवार सहित बंदी बना लिया।
प्रश्न 23. क्रांति की समाप्ति पर जयदयाल और मेहराब खां के साथ किस तरह का व्यवहार किया गया?
उत्तर क्रांति के दमन के पश्चात कोटा के प्रमुख नेता जयदयाल और मेहराब खां को एजेंसी के निकट नीम के पेड़ पर सरेआम फांसी दे दी गई ।
प्रश्न 24. क्रांति की समाप्ति पर कोटा महाराव के साथ किस तरह का व्यवहार किया गया?
उत्तर अंग्रेजों द्वारा गठित जांच आयोग में मेजर बर्टन तथा उसके पुत्रों की हत्या के संबंध में महाराव रामसिंह द्वितीय को निरअपराध किन्तु उत्तरदायी घोषित किया। इसके दंड स्वरूप उसकी तोपों की सलामी 15 तोपों से घटाकर 11 तोपें कर दी गई।
प्रश्न 25. ठाकुर कुशाल सिंह ने अंग्रेजों के समक्ष समर्पण कब और कहां किया?
उत्तर ठाकुर कुशाल सिंह ने नीमच में अंग्रेजों के सामने 8 अगस्त 1860 को आत्मसमर्पण कर दिया था। उस पर मुकदमा चलाया गया , किंतु बरी कर दिया गया।

प्रश्न 26. राजपूताना में 1857 की क्रांति के क्या परिणाम रहे ?
उत्तर क्रांति के निम्नलिखित परिणाम रहे :–
1. क्रांति के पश्चात यहां के नरेशों को ब्रिटिश सरकार द्वारा पुरस्कृत किया गया, क्योंकि राजपूताना के शासक उनके लिए उपयोगी साबित हुए थे।
2. शासकों को संतुष्ट करने हेतु ‘गोद निषेध’ का सिद्धांत समाप्त कर दिया।
3. राजकुमारो के लिये अंग्रेजी शिक्षा का प्रबंध किया जाने लगा ।
4. अब राज्य कंपनी शासन के स्थान पर ब्रिटिश नियंत्रण में सीधे आ गए। साम्राज्ञी विक्टोरिया की ओर से की गई घोषणा (1858) द्वारा आश्वासन दिया गया कि राज्यों का अस्तित्व बना रहेगा।
5.. राजस्थान के राजा – महाराजा अंग्रेजी साम्राज्य की व्यवस्था में सेवारत होकर , आदर प्राप्त करने व उनकी प्रशंसा करने के आदी हो गए थे।
6. जहां तक सामंतों का प्रश्न है, उसने खुले रूप में ब्रिटिश सत्ता का विरोध किया था ।
7. क्रांति के बाद अंग्रेजी सरकार ने रेलवे व सड़कों का जाल बिछाने का काम शुरू किया । जिससे आवागमन की व्यवस्था तेज व सुचारू हो सके।
8. अर्थतंत्र कीमजबूती के लिए वैश्य (व्यापार) समुदाय को संरक्षण देने की नीति अपनाई । बाद में वैश्य समुदाय राजस्थान में और अधिक प्रभावी बन गया ।
9. 1857 की क्रांति ने अंग्रेजों की इस धारणा को निराधार सिद्ध कर दिया कि, मुगलों एवं मराठों की लूट से त्रस्त राजस्थान की जनता ब्रिटिश शासन की समर्थक है।
प्रश्न 27 राजस्थान में प्रजामंडल की स्थापना के प्रमुख कारण बताइए?
उत्तर * राजस्थान में प्रजामंडल की स्थापना के प्रमुख कारण निम्नलिखित है :–
1. राजस्थान में किसान आंदोलन ही प्रजामंडल आंदोलन का प्रमुख कारण है। किसान आंदोलनों को प्रजामंडल आंदोलनों का पूरक माना जाता है।
2. प्रजामंडल आंदोलन के नेतृत्व में विजय सिंह पथिक , माणिक्य लाल वर्मा, जय नारायण व्यास , हीरालाल शास्त्री, गोकुलभाई भट्ट, जैसे प्रभावी और जनप्रिय नेताओं की सक्रिय और राष्ट्रीय भूमिका रही।
3. समाचार पत्रों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता।
4. आर्य समाज के समाज सुधार आंदोलन, स्वधर्म, स्वदेशी और स्वभाषा जैसे विचारों ने जनता की आंखें खोल दी।
5. प्रथम विश्वयुद्ध में भागीदार भारतीय सैनिक जब भारत लौट कर वापस आए उन्होंने भारतीयों के मन में स्वतंत्रता की भावना का बीज बो दिया।
6. तत्कालीन शासकों ने प्रथम विश्व युद्ध के लिए जो धन दिया था, वो जनता से बड़े रूप से वसूल कर रहे थे।
7. राजस्थान के गौरवशाली इतिहास से मेवाड़ , भरतपुर और अलवर के शासक और जनता प्रेरित और सक्रिय हुई।
8. आसपास के प्रांतों के राष्ट्रीय आंदोलन ने राजस्थान की जनता को प्रभावित किया ।
9. राजस्थान में गुरु गोविंद ने स्वदेशी आंदोलन को जनसाधारण का आंदोलन बना दिया।
10. क्रांतिकारियों ( अर्जुन लाल सेठी व अन्य के बलिदान) ने जनता में राजनीतिक और राष्ट्रीय आंदोलनों की लहर पैदा कर दी।
11. साहित्यकारों की राष्ट्रीय भावनाओं से ओतप्रोत रचनाओं और उनकी कविताओं ने विद्रोह की ज्वाला को धधकाया ।
12. 1920 में अजमेर में ‘राजस्थान सेवा संघ’ की स्थापना की गई।
13. 29 दिसंबर 1919 को दिल्ली में राजस्थान मध्य भारत सभा प्रथम अधिवेशन जमनालाल बजाज की अध्यक्षता में हुआ।
14. 1929 में अखिल भारतीय देशी राज्य लोक परिषद का गठन हुआ।
15. 1938 में हरिपुरा में कांग्रेस का अधिवेशन हुआ ।



प्रश्न 28. 1857 की क्रांति के समय राजस्थान में ए.जी.जी. का मुख्यालय कहां था?
उत्तर अजमेर में।
प्रश्न 29. राजस्थान सेवा संघ की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर 1920 में, अजमेर में राजस्थान सेवा संघ की स्थापना की गई, विजय सिंह पथिक के द्वारा ।
प्रश्न 30. 1952 में अजमेर के मुख्यमंत्री कौन थे ?
उत्तर हरिभाऊ उपाध्याय।

1857 का स्वतंत्रता संग्राम और राजस्थान
प्रश्न 31. महिला शिक्षा के लिए हटूंडी में महिला शिक्षा केंद्र की स्थापना किसके द्वारा की गई ?
उत्तर हरिभाऊ उपाध्याय के द्वारा।
प्रश्न 32. राजस्थान का प्रथम दैनिक समाचार पत्र कब व किसने प्रकाशित किया?
उत्तर 1936 में राजस्थान का प्रथम दैनिक समाचार पत्र “दैनिक नवज्योति” का प्रकाशन ‘दुर्गा प्रसाद चौधरी’ ने किया।
प्रश्न 33. अलवर प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर 1938 में कुंज बिहारी लाल मोदी और हरिनारायण शर्मा ने की।
प्रश्न 34. निमुचना घटना का संबंध किस रियासत से है?
उत्तर अलवर रियासत से ।
प्रश्न 35. भरतपुर प्रजा परिषद की अध्यक्षता 1930 में गोपी लाल यादव ने की। इस आंदोलन के तहत कौन सी जयंती मनाई गई ?
उत्तर सूरजमल जयंती मनाई गई।
प्रश्न 36. भरतपुर प्रजामंडल की असफलता पर चलाए गए आंदोलन में 32 महिलाओं को गिरफ्तार किया गया।. उनमें से कुछ महिलाओं के नाम लिखिए ?
उत्तर 1939 में भरतपुर में 32 महिलाएं बंदी बनाई गई। इनमें अंजना देवी ( पत्नी राम नारायण चौधरी ), नारायण देवी ( पत्नी वर्मा जी), रत्ना शास्त्री ( पत्नी हीरालाल शास्त्री ), रामदेवी देशपांडे, सुमित्रा देवी खेतान , इंदिरा देवी और विद्या बाई के नाम सदैव सम्मान से लिया जाएगें ।
प्रश्न 37. 17वां हिंदी साहित्य सम्मेलन किसकी अध्यक्षता में आयोजित किया गया, एवं इस आंदोलन में किन लोगों ने भाग लिया?
उत्तर गौरीशंकर हीराचंद ओझा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इसमें रविंद्र नाथ टैगोर , मदन मोहन मालवीय, और जमनालाल बजाज ने भाग लिया।
प्रश्न 38. भरतपुर प्रजामंडल और पूर्वी राजस्थान का राजनीतिक सम्मेलन फतेहपुर सीकरी में आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता किसने की?
उत्तर मानवेंद्र नाथ रॉय ने भरतपुर प्रजामंडल और पूर्वी राजस्थान के राजनीतिक सम्मेलन की अध्यक्षता की।
प्रश्न 39. दक्षिणी राजस्थान, गुजरात, मालवा के भीलों को संगठित कर भगत आंदोलन किसके नेतृत्व में आयोजित किया गया ?
उत्तर गोविंद गिरी के नेतृत्व में ।
प्रश्न 40. गोविंद गिरी पर किन की विचारों का प्रभाव था ?
उत्तर स्वामी दयानंद सरस्वती के ।

1857 का स्वतंत्रता संग्राम और राजस्थान
प्रश्न 41. संप सभा की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर 1883 में गोविंद गिरी ने की।
प्रश्न 42 बांसवाड़ा प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर बांसवाड़ा में भूपेंद्र नाथ त्रिवेदी ने 1945 में की।
प्रश्न 42. मणिशंकर नागर अपने घर पर तिरंगा फहराने के लिए गिरफ्तार कर लिये गये। यह घटना किस रियासत से संबंधित है?
उत्तर बांसवाड़ा रियासत से ।
प्रश्न 44. सर्व हितकारिणी सभा की स्थापना कब और किनके द्वारा की गई?
उत्तर 1931 में , सत्यनारायण सर्राफ , मघाराम वैद्य और लक्ष्मी दास के योगदान द्वारा सर्व हितकारिणी सभा की स्थापना की गई ।
प्रश्न 45. बीकानेर प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर 1936 में मघाराम वैद्य ने की ।



प्रश्न 46. झंडा सत्याग्रह से आप क्या समझते हैं?
उत्तर उस समय तिरंगा ध्वज के प्रति सहानुभूति रखने का अर्थ विद्रोह माना जाता था। इसलिए 1944 में झंडा सत्याग्रह का आयोजन किया गया। इसी आंदोलन में 30 मई 1944 को बीरबल सिंह सत्याग्रही पुलिस की गोली का शिकार हुए ।
प्रश्न 47. राजपूताना की प्रथम रियासत जिसने अप्रैल 1947 में केंद्रीय विधानसभा में अपने प्रतिनिधि भेजे, उस रियासत का नाम बताइए ?
उत्तर बीकानेर रियासत।
प्रश्न 48. नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना कब और किसने की ?
उत्तर जौहरी लाल और ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु ने नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना की।
प्रश्न 49. धौलपुर प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर 1938 में ज्वाला प्रसाद जिज्ञासु ने की।
प्रश्न 50. तखीमरे हत्याकांड का संबंध किस रियासत से है ? और इसमें कौन शहीद हुए?
उत्तर तखीमरे हत्याकांड का संबंध में धौलपुर रियासत से है। 1946 में तखीमरे आंदोलनकारियों पर पुलिस ने गोलियां चला दी और उसमें ठाकुर छत्रसिंह और पंचमसिंह की यथा स्थान मौत हो गई ।

1857 का स्वतंत्रता संग्राम और राजस्थान
प्रश्न 51. हरिजन सेवक संघ की स्थापना कब व किसने की ?
उत्तर डूंगरपुर में 1935 में , ठक्करबापा की प्रेरणा से हरिजन सेवक संघ की स्थापना की गई।
प्रश्न 52. वागड़ सेवा मंदिर की स्थापना किसने की?
उत्तर माणिक्य लाल वर्मा ने ।
प्रश्न 53. डूंगरपुर प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर 1944 में भोगी लाल पांड्या ने की।
प्रश्न 54. रास्तापाल घटना / हत्याकांड के बारे में विस्तार से बताइए ?
उत्तर रास्तापाल पाठशाला के संरक्षक फत्ताभाई तथा नानाभाई खांट को बुलाया गया। उन्होंने एक हरे – भरे वृक्ष को साक्षी मानकर उसके नीचे शपथ ली, कि वह मरते दम तक रास्तापाल की पाठशाला को बंद नहीं होने देंगे।
प्रतिक्रिया स्वरूप 18 जून 1947 को रास्ता पाल के जागीरदार ने एक जनसभा का आयोजन कर गांव में चल रही पाठशाला को बंद करने की बात की। अगले दिन नानाभाई खांट और अध्यापक सेंगा भाई से भी पाठशाला बंद करने के लिए कहा। नाना भाई ने विरोध करते हुए कहा कि वे प्रजामंडल के आदेश से ही पाठशाला बंद करेंगे।
प्रतिक्रिया स्वरूप पुलिस ने नानाभाई को बंदूक के कुन्दों से खूब प्रहार कर बेहोश कर दिया । उस समय वहां पर बड़ी संख्या में भील महिलाएं भी उपस्थित थी। ट्रक के पीछे एक रस्सी से बांधकर पुलिस सेंगा भाई को घसीटते हुए ले जा रही थी। काली बाई ने जब अपने गुरु को घसीटते हुए ले जाते देखा , तो उसने कड़ा विरोध किया। पुलिस अधिकारियों ने कालीबाई को ट्रक से दूर रहने के लिए कहा । परंतु काली बाई ने गुरु सेवा और सम्मान को ध्यान में रखकर उन सब की बात अनसुनी कर दी । उसने दौड़ लगाते हुए अपने हांसिये से सेंगा भाई के कमर की रस्सी काट दी। गुरु ने अपनी शिष्या से पानी मांगा। कालीबाई पानी पिलाती, उससे पहले ही पुलिस ने गोलियों से काली बाई का शरीर छलनी कर दिया।
कालीबाई खून से लथपथ होकर, निढाल होकर, एक तरफ लुढ़क गई। एक तरफ कालीबाई का उपचार डूंगरपुर अस्पताल में हुआ , लेकिन काली बाई का देहांत हो गया। ठीक दूसरी और सेंगा भाई के साथ- साथ नाना भाई ने भी विरोध किया। पुलिस ने नाना भाई पर भी अंधाधुंध गोलियां चलाई , जिससे उनकी तिल्ली फट गई और नाना भाई का भी बलिदान राष्ट्र के नाम पर हो गया।
इसी घटना में 5 महिलाएं और एक युवक भी मारा गया था। प्रतिक्रिया स्वरूप मारु ढोल बजाया । रियासत के पुलिस अधिकारी अपनी जान बचाकर गुजरात की सीमा की ओर भाग छूटे।
नानाभाई खांट और काली बाई के बलिदान से पूरे डूंगरपुर में ही नहीं, वरन् पूरे वागड़ में, वहां के सभी जिलों में ,राष्ट्रीय उत्तेजना का वातावरण बन गया । पुलिस ने पूरे डूंगरपुर में ‘ धारा 144’ लगा दी। गुरु और शिष्या नानाभाई खांट और काली बाई के शवों को ‘बावरिया बडला’ नामक स्थान पर रखा। इस स्थान पर 20,000 भील उपस्थित हुए । शव यात्रा का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से गैप सागर के तट पर पहुंचा । क्रमशः 20 व 21 जून को नानाभाई खांट और काली बाई का दाह संस्कार किया गया। गैप सागर के किनारे दोनों की मूर्तियां स्थापित की गई ।
प्रश्न 55. कालीबाई की मूर्ति की स्थापना कहां की गई ?
उत्तर गैप सागर के किनारे पर।



प्रश्न 56. जयपुर प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की ?
उत्तर जयपुर में 1931 में कपूरचंद पाटनी ने की ।
प्रश्न 57. जीवन कुटीर संस्था का संबंध किससे है?
उत्तर जयपुर रियासत से व हीरालाल शास्त्री से ‘जीवन कुटीर संस्था’ का संबंध है।
प्रश्न 58. जयपुर प्रजामंडल को मान्यता कब मिली इसका अध्यक्ष किसे बनाया गया?
उत्तर 1939 में प्रजामंडल को मान्यता प्राप्त हुई। 1940 में हीरालाल शास्त्री को जयपुर प्रजामंडल का अध्यक्ष बनाया गया।
प्रश्न 59. जयपुर प्रजामंडल ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग नहीं लिया , क्यों ?
उत्तर जयपुर के प्रधानमंत्री मिर्जा इस्माइल और शास्त्रीजी के बीच 5 सूत्रीय समझौता हो गया । जिसके कारण जयपुर प्रजामंडल ने भारत छोड़ो आंदोलन में भाग नहीं लिया।
प्रश्न 60. ‘ आजाद मोर्चा ‘ की स्थापना किसने की ?
उत्तर टीकाराम पालीवाल, लादूराम जोशी और बाबा हरिश्चंद्र ने आजाद मोर्चा की स्थापना की और भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लिया ।
प्रश्न 61. जैसलमेर का गुंडाराज पुस्तक के लेखक कौन थे ?
उत्तर सागरमल गोपा।
प्रश्न 62. सागरमल गोपा को कब और किसने मिट्टी का तेल डालकर जला दिया ?
उत्तर अप्रैल 1946 में , गुमान सिंह ने मिट्टी का तेल डालकर सागरमल गोपा को जला दिया ।
प्रश्न 63. जैसलमेर प्रजामंडल की स्थापना कब और किसने की?
उत्तर 1945 में मीठा लाल व्यास में की।
प्रश्न 64. करौली में प्रजामंडल की स्थापना कब और किसने की?
उत्तर 1938 में त्रिलोक चंद माथुर में की।
प्रश्न 65. ‘ उपकारक मंडल’ की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर 1930 में , क्रांतिचंद चौथानी जो कि राज्य सेवा में थे उनके द्वारा ‘ उपकारक मंडल ‘ की स्थापना की गई।
प्रश्न 66. किशनगढ़ प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की ?
उत्तर 1940 में क्रांति चंद चौथानी ने की।
प्रश्न 67. कोटा प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर 1939 में पंडित नयनूराम शर्मा ने की।
प्रश्न 68. मारवाड़ सेवा संघ की स्थापना कब हुई?
उत्तर 1920 में।
प्रश्न 69. मारवाड़ प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की?
उत्तर 1934 में जय नारायण व्यास ने की।
प्रश्न 70. वह क्रांतिकारी जिसकी मृत्यु भूख हड़ताल से हुई वह कौन था?



उत्तर 12 मई 1942 को बालमुकुंद बिस्सा ने भूख हड़ताल की और वे शहीद हुए।
प्रश्न 71. मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की, एवं इसके प्रथम अधिवेशन में किसने भाग लिया?
उत्तर 1938 में माणिक्य लाल वर्मा ने मेवाड़ प्रजामंडल की स्थापना की। इसके प्रथम अधिवेशन में जे.बी. कृपलानी और श्रीमति विजय लक्ष्मी पंडित ने भाग लिया ।
प्रश्न 72. ‘मोतीलाल दिवस’ कब व कहां मनाया गया?
उत्तर 1 मई 1935 को, मेवाड़ में।
प्रश्न 73. सिरोही प्रजामंडल की स्थापना कब व किसने की ?
उत्तर 1934 में बुद्धिशंकर त्रिवेदी ने।
प्रश्न 74. उन तीन प्रजामंडलों के नाम बताइए जिनकी स्थापना राज्य से बाहर हुई ?
उत्तर 1. सिरोही — गुजरात
2. जैसलमेर — जोधपुर
3. बीकानेर — कलकत्ता

1857 का स्वतंत्रता संग्राम और राजस्थान
प्रश्न 75. राजस्थान से आंदोलन में अजमेर से किस महिला क्रांतिकारी ने भाग लिया?
उत्तर प्रकाशवती सिन्हा ने।
प्रश्न 76. बिजोलिया किस रियासत का ठिकाना था ?
उत्तर मेवाड़ का ।
प्रश्न 77. बिजौलिया में किस जाति के लोग सर्वाधिक थे?
उत्तर धाकड़ जाति के।
प्रश्न 78. बिजोलिया किसान आंदोलन से संबंधित प्रमुख नेता कौन कौन से हैं?
उत्तर फतेहकरण चारण , साधु सीताराम दास , ब्रह्मदेव , विजय सिंह पथिक।
प्रश्न 79 धाकड़ गंगाराम के पिता की मृत्यु पर किन दो व्यक्तियों को महाराणा फतेहसिंह के पास जागीरदार की शिकायत करने हेतु भेजा गया?
उत्तर नानाजी और ठाकरी पटेल को भेजा गया।

More Notes :- notesjobs.in

अधिक नोट्स के लिए क्लिक करें

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.