राजस्थान के प्रसिद्ध मेलें

राजस्थान के प्रसिद्ध मेलें

 

श्री गणेश मेला – रणथम्भौर (सवाई माधोपुर) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी ।

तीज मेला – जयपुर सावन शुक्ला तृतीया व चतुर्थी।
दादू जी का मेला – नरायणा (जयपुर) फाल्गुन शुक्ल पंचमी से एकादशी।
गणगोर मेला – (जयपुर) चैत्र शुक्ल तृतीया व चतुर्थी।
चामुंडा माता मेला – (जोधपुर) अश्विन शुक्ला नवमी । जसनाथजी का मेला- कतरियासर (बीकानेर) चैत्र शुक्ल सप्तमी ।
लालदासजी का मेला-धोलीदूब(अलवर)अश्विन पूर्णिमा।
शीतलामाता मेला- चाकसू(जयपुर) चैत्र कृष्ण सप्तमी।
भृतहरि मेला- (अलवर ) भाद्रपद शुक्ल अष्टमी। करणी माता मेला- देशनोक(बीकानेर) चैत्र व अश्विन नवरात्रे।
केसरियानाथ का मेला -धुलैव (उदयपुर) चैत्र मास।
ऋषभदेवजी का मेला-( ऋषभदेव )उदयपुर चैत्र कृष्णा अष्टमी।
पांडुपोल हनुमान मेला- पांडुपोल (अलवर) भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी।
।सालासर हनुमान मेला -सालासर (चूरु ) चैत्र पूर्णिमा।
परशुराम महादेव मेला -सादड़ी (पाली) सावण शुक्ल सप्तमी।
गोगामेडी़ मेला -गोगामेडी़(हनुमानगढ) भाद्रपद कृष्ण प्रथमा से एकादशी।
बेणेश्वर मेला- बेणेश्वर( डूंगरपुर) माग पूर्णिमा ।
पुष्कर मेला -पुष्कर (अजमेर )कार्तिक पूर्णिमा ।
कोलायत मेला -कोलायत (बीकानेर) कार्तिक पूर्णिमा।
जगमेश्वर मेला- मुकाम (बीकानेर )फाल्गुन व आसोज अमावस्या।
दशहरा मेला -कोटा आश्विन शुक्ल दशमी ।




 

राजस्थान के प्रसिद्ध मेलें

महावीर मेला – महावीरजी( सवाई माधोपुर) चैत्र मास।
राणीसती मेला- झुंझुनू भाद्रपद अमावस्या।
कैलादेवी मेला – कैलादेवी( करौली ) चैत्र मास। रामदेवरा मेला रामदेवरा (जैसलमेर ) भाद्रपद मास।
बुड्ढाजोहड़ मेला- बुड्डाजोहड़ (श्रीगंगानगर)सावन अमावस्या।
कल्याणजी का मेला- डिग्गी (टोंक) भाद्रपद शुक्ल एकादशी।
जीण माता का मेला- रैवासा (सीकर) चैत्र व अश्विन नवरात्री।
खेजड़ली मेला – खेजड़ली( जोधपुर ) भाद्रपद शुक्ल दशमी।
शाकंभरी माता मेला – शाकंभरी (सीकर) चैत्र व अश्विन नवरात्री ।
आय की द्रष्टि से राज्य का सबसे बडा पशु मेला -वीर तेजाजी पशु मेला( परबतसर ,नागौर)
विश्व का एकमात्र वृक्ष मेला- खेजड़ली मेला (खेजड़ली, जोधपुर)
सांप्रदायिक सद्भाव का सबसे बड़ा मेला- रामदेवरा मेला (जैसलमेर)
हिंदू मुस्लिम सद्भाव के मेले– ख्वाजा साहब का उर्स (अजमेर), गोगामेड़ी मेला (हनुमानगढ़), लालदासजी का मेला (धोलीदूब अलवर),पीर का उर्स(जालौर)।


हिंदू -जैन सद्भाव का मेला- ऋषभदेवजी का मेला (उदयपुर)
हिंदू -सिख सद्भाव का मेला- कोलायत (बीकानेर)
सिक्खों का सबसे बड़ा मेला- साहवा( चुरू)
आदिवासियों का सबसे बड़ा मेला- बेणेश्वर( डूूँगरपुर )
जैनियों का सबसे बड़ा मेला– श्री महावीरजी (करौली )
राजस्थान का सबसे रंगीन मेला- पुष्कर (अजमेर)
मत्स्य प्रदेश का सबसे बड़ा मेला- भतृहरी (अलवर )
हाडौ़ती का सबसे बड़ा मेला -सीताबाड़ी (बारां)
जांगल प्रदेश का सबसे बड़ा मेला -कोलायत (बीकानेर)
गधों का मेला -लूणियावास (जयपुर )

HOME

NOTESJOBS

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

error: Content is protected !!